बीएसएफ : बहाली दौड़ के दौरान गिर कर बेहोश, अभ्यर्थी की मौत

दारू : बीएसएफ में बहाली के लिए दौड़ लगा रहे अनुराग कुमार यादव की मौत हो गयी. हजारीबाग स्थित बीएसएफ मेरू कैंप में शुक्रवार सुबह आठ बजे यह घटना हुई. अनुराग बहाली के लिए निर्धारित पांच किमी की दौड़ पूरी करने से महज 300 गज की दूरी पर था, तभी गिर कर बेहोश हो गया.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2019 2:07 AM

दारू : बीएसएफ में बहाली के लिए दौड़ लगा रहे अनुराग कुमार यादव की मौत हो गयी. हजारीबाग स्थित बीएसएफ मेरू कैंप में शुक्रवार सुबह आठ बजे यह घटना हुई. अनुराग बहाली के लिए निर्धारित पांच किमी की दौड़ पूरी करने से महज 300 गज की दूरी पर था, तभी गिर कर बेहोश हो गया.

बीएसएफ के जवान उसे उठा कर तत्काल एंबुलेंस से बीएसएफ अस्पताल पहुंचे. वहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन, सदर अस्पताल जाने के क्रम में ही रास्ते में मौत हो गयी. अनुराग दारू थाना क्षेत्र के पिपचो गांव निवासी स्व रामेश्वर नारायण यादव का पुत्र था.जानकारी के अनुसार, लिखित परीक्षा पास करने के बाद अनुराग बहाली दौड़ में हिस्सा लेने पहुंचा था.

सुबह आठ बजे 76 नंबर की जर्सी पहन कर उसने पांच किमी की दौड़ में हिस्सा लिया. लक्ष्य हासिल करने से महज 300 गज की दूरी पर ही था कि वह गिर गया. पिता की मृत्यु के बाद अनुराग के कंधे पर ही पूरे परिवार की जिम्मेवारी थी. घर की आर्थिक स्थिति सुधरे, इसे लेकर उसने फौज में जाने का निर्णय लिया.
अनुराग घर का बड़ा बेटा और पंचायत स्तरीय फुटबॉल खिलाड़ी और कमल क्लब का सदस्य भी था. इधर, घटना के बाद से घर में कोहराम मचा है. मां सरिता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर विधायक मनीष जायसवाल उसके घर पहुंचे और परिजनों से मिले. उन्होंने बीएसएफ के अधिकारियों से बात की और मृतक के परिजनों के लिए मुआवजा की मांग की.