हजारीबाग में 10 हजार रुपये रिश्वत ले रही थी महिला मुखिया, एसीबी ने किया गिरफ्तार
हजारीबाग : झारखंड की राजधानी से करीब 100 किलोमीटर दूर स्थित हजारीबाग जिला में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक महिला मुखिया को गिरफ्तार किया है. मुखिया को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. मुखिया के साथ उसके देवर को भी एसीबी की टीम ने दबोचा है. नवादा पंचायत की मुखिया […]
हजारीबाग : झारखंड की राजधानी से करीब 100 किलोमीटर दूर स्थित हजारीबाग जिला में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक महिला मुखिया को गिरफ्तार किया है. मुखिया को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. मुखिया के साथ उसके देवर को भी एसीबी की टीम ने दबोचा है. नवादा पंचायत की मुखिया का नाम यशोदा देवी और उसके देवर का नाम निर्मल साव है.
नवादा पंचायत के वार्ड नंबर 11 की वार्ड सदस्य नूरजहां बेगम (पति इम्तियाज अंसारी थाना विष्णुगढ़) ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी, हजारीबाग) के पास आवेदन देकर शिकायत की थी कि मनरेगा से डोभा निर्माण के एवज में मुखिया और उसके देवर फाइल आगे बढ़ाने की एवज में 10,000 रुपये की मांग कर रहे हैं.
नूरजहां बेगम ने कहा कि वह रिश्वत देना नहीं चाहतीं. इस दौरान एसीबी ने आवेदन का सत्यापन करवाया. जांच में नूरजहां बेगम की शिकायत सही पायी गयी. इसके बाद भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस नंबर 13/19 (4 सितंबर, 2019) को केस दर्ज किया गया.
एसीबी के डीएसपी विजय शंकर के नेतृत्व में हजारीबाग से एक टीम नवादा पंचायत पहुंची और मुखिया एवं उसके देवर को गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की टीम मुखिया यशोदा देवी और उसके देवर निर्मल को पूछताछ के लिए हजारीबाग ले गयी है.