चौपारण : दबंगों ने हड़प ली दिव्यांग महेश की जमीन, डीसी से लगायी मदद की गुहार
चौपारण : प्रखंड के ग्राम पंचायत गोबिंदपुर के सेलहारा खुर्द निवासी दिव्यांग महेश यादव, पिता चोलो यादव ने उपायुक्त हजारीबाग को लिखित आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है. दिव्यांग महेश द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया है कि उक्त ग्राम के खाता नंबर 48, प्लॉट नंबर 2394, रकवा 10 डिसमिल जमीन अंचल कार्यालय […]
चौपारण : प्रखंड के ग्राम पंचायत गोबिंदपुर के सेलहारा खुर्द निवासी दिव्यांग महेश यादव, पिता चोलो यादव ने उपायुक्त हजारीबाग को लिखित आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है. दिव्यांग महेश द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया है कि उक्त ग्राम के खाता नंबर 48, प्लॉट नंबर 2394, रकवा 10 डिसमिल जमीन अंचल कार्यालय द्वारा उनकी पत्नी फुलवा देवी के नाम बंदोबस्त के द्वारा उन्हें मिला है.
बंदोबस्त जमीन पर महेश घर बना कर अपने परिवार के साथ रह रहा है. दुर्घटना में महेश का पैर कट जाने से वह विकलांग हो गया है. महेश किसी तरह गरीबी एवं लाचारी में परिवार का पालन पोषण कर रहा है. महेश ने बताया कि उसके जमीन के आगे 6 डिसमिल जीएम जमीन है. जिस पर वह 20 वर्षो से खेती बारी कर रहा है. जिसे उक्त गांव के सतीश यादव, संतोष यादव ने दबंगई कर खेत में ईंट गिराकर तैयार फसल अरहर और उरद को बर्बाद कर दिया.
ईंट गिराने से मना करने पर उक्त लोग गाली-गलौज के साथ धका-मुक्की कर महेश को जमीन पर गिरा दिये और उसके बैसाखी जिसके सहारे महेश चलता था, उसे छीनकर दूर फेंक दिया. इस घटना के बाबत महेश ने कई सरकारी बाबूओं से शिकायत की. जब किसी ने उनकी पीड़ा नहीं सुनी तो महेश ने डीसी से गुहार लगायी है. महेश ने कहा कि उनकी दो बेटियों एवं एक बेटा है. किसी तरह दोनों पति-पत्नी मजदूरी कर घर चलाते हैं.