वारदात : चौपारण में बच्चा चोर समझ विक्षिप्त पर टूटी भीड़
चौपारण : प्रखंड के चैथी एवं नगवां गांव के बीच शुक्रवार को भीड़ हाथों पिटाई से एक युवक की जान जाने से बच गयी. सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत पहुंची और युवक को भीड़ के चंगुल से बचा लिया. जानकारी के अनुसार चयकला निवासी मो शेरू (28) पिता-मो छोटन मानसिक रूप से बीमार है. वह […]
चौपारण : प्रखंड के चैथी एवं नगवां गांव के बीच शुक्रवार को भीड़ हाथों पिटाई से एक युवक की जान जाने से बच गयी. सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत पहुंची और युवक को भीड़ के चंगुल से बचा लिया.
जानकारी के अनुसार चयकला निवासी मो शेरू (28) पिता-मो छोटन मानसिक रूप से बीमार है. वह दो वर्ष पहले घर से निकल गया था. शुक्रवार को वह गाना गाते हुए चैथी मोड़ के नगवां वाली सड़क से गुजर रहा था. इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे रोका और नाम पूछा. इसी बीच वहां किसी ने बच्चा चोर कह शोर मचाया, जिसके बाद वहां भीड़ लग गयी और लोग उस पर टूट पड़े.
इसी बीच किसी ने चयकला के मुखिया मो सफाल को फोन पर इसकी सूचना दी. मुखिया ने तुरंत सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और भीड़ के हाथों युवक को बचाया. थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह समेत पुलिस बल के जवान उसे लेकर थाना पहुंचे. चौपारण में बच्चा चोर की यह दूसरी घटना है. इससे पहले रामपुर पंचायत के वृंदा गांव में भी इस तरह की अफवाह फैली थी.