नाली और सड़क मरम्मत की मांग
बड़कागांव : बड़कागांव मध्य पंचायत में मुसलिम मुहल्ला में नाली व सड़क मरम्मत की मांग की गयी है. बरसात का पानी बीच सड़कों पर बहने से घरों में पानी आ रहा है. मो नयुमउद्दीन, फिरोज आलम, मो मोबिन, नवीन ठाकुर, अरुण मालाकार ने पंचायत जनप्रतिनिधि व विधायक को ज्ञापन दिया है. जगदेव विचार मंच के […]
बड़कागांव : बड़कागांव मध्य पंचायत में मुसलिम मुहल्ला में नाली व सड़क मरम्मत की मांग की गयी है. बरसात का पानी बीच सड़कों पर बहने से घरों में पानी आ रहा है.
मो नयुमउद्दीन, फिरोज आलम, मो मोबिन, नवीन ठाकुर, अरुण मालाकार ने पंचायत जनप्रतिनिधि व विधायक को ज्ञापन दिया है. जगदेव विचार मंच के अध्यक्ष डॉ बालेश्वर महतो, जयनारायण प्रसाद मेहता ने बड़कागांव मुख्य चौक से लेकर होरम मोड़ तक मरम्मत करने की मांग की है.