सड़क दुर्घटना में एक की मौत, तीन घायल
हजारीबाग : हजारीबाग-चुरचू पथ पर चंदवार के निकट वाहन दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी. मृतक मरहेता निवासी जैनुल अंसारी है. वहीं मृतक की पत्नी इसरत खातून, पुत्री खुशी और एक पुत्र घायल हो गया. मृतक की पत्नी कोमा में चली गयी. सदर अस्पताल से घायल महिला को रांची रेफर कर दिया गया […]
हजारीबाग : हजारीबाग-चुरचू पथ पर चंदवार के निकट वाहन दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी. मृतक मरहेता निवासी जैनुल अंसारी है. वहीं मृतक की पत्नी इसरत खातून, पुत्री खुशी और एक पुत्र घायल हो गया. मृतक की पत्नी कोमा में चली गयी.
सदर अस्पताल से घायल महिला को रांची रेफर कर दिया गया है. वर्तमान में इसरत का इलाज आलम नर्सिग होम में चल रहा है. 29 जुलाई के देर शाम जैनुल अपने पत्नी और बच्चों के साथ ईद मना कर घर लौट रहा था.
जैनुल अंसारी एक बाइक पर पत्नी, डेढ़ वर्षीय पुत्री और चार वर्ष के पुत्र के साथ घर जा रहा था. इसी क्रम में विपरित दिशा से आ रही एक चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें जैनुल की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं घायल पत्नी, पुत्री और पुत्र को सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल में इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए महिला को रांची रेफर कर दिया गया.