हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र को मिल सकती है थ्री स्टार रेटिंग

केंद्रीय जांच दल सर्वे के बाद देगा रेटिंग हजारीबाग : हजारीबाग का निगम क्षेत्र अब थ्री स्टार शहर बनेगा. इसकी रेटिंग के लिए हजारीबाग नगर निगम ने प्रस्ताव नगर विकास विभाग को भेजा है. थ्री स्टार रेटिंग का मतलब शहर कचरामुक्त शहर होगा. इसके पूर्व जनवरी 2019 में हजारीबाग शहर को टू स्टार का दर्जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2019 3:20 AM

केंद्रीय जांच दल सर्वे के बाद देगा रेटिंग

हजारीबाग : हजारीबाग का निगम क्षेत्र अब थ्री स्टार शहर बनेगा. इसकी रेटिंग के लिए हजारीबाग नगर निगम ने प्रस्ताव नगर विकास विभाग को भेजा है. थ्री स्टार रेटिंग का मतलब शहर कचरामुक्त शहर होगा. इसके पूर्व जनवरी 2019 में हजारीबाग शहर को टू स्टार का दर्जा प्राप्त था. यह मान्यता 31 दिसंबर 2019 तक है. केंद्र सरकार की ओर से देश के सभी नगर निकायों को एक, तीन, पांच एवं सात स्टार रेटिंग देने की योजना है. केंद्रीय टीम की जांच के बाद शहर को रेटिंग दी जायेगी.
कैसे मिलेगी रेटिंग : नगर विकास विभाग की नियमावली के अनुसार थ्री स्टार की रेटिंग उसी शहर को मिलती है, जहां निगम के सभी वार्ड गारबेज फ्री हो. जिस डंपिंग यार्ड में शहर भर का कचरा जमा किया जाये और उसे सुरक्षित रखने के लिए बेहतर घेराबंदी हो. कचरा प्रबंधन अनिवार्य हो. शहर के सभी घरों से डोर टू डोर कचरा व गंदगी की सफाई प्रतिदिन हो. शहरी क्षेत्र में कूड़ेदानों की संख्या अधिक न हो. इससे जगह-जगह कचरे का बिखराव नहीं होगा. सफाई कर्मियों को सुरक्षा उपकरण से लैस होना अनिवार्य है. इसके साथ ही सफाई की व्यवस्था दिन-रात दोनों पालियों में हो. शहर में प्लास्टिक, कचरा फेंकने व खुले में लघुशंका की मनाही हो. साथ ही नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर सख्त जुर्माना लगे.

Next Article

Exit mobile version