17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरकट्ठा : वन विभाग ने अवैध लकड़ी का बोटा लदे ट्रैक्टर को किया जब्‍त

बरकट्ठा : गोरहर थाना क्षेत्र से वन विभाग के अधिकारियों ने अवैध लकड़ी बोटा लदे ट्रैक्टर को जब्‍त किया है. बरही वन क्षेत्र रेंजर गोरखनाथ एवं फोरेस्टर एसएल दास के नेतृत्व में कार्यवाई की गयी. अधिकारी ने मिली गुप्त सूचना पर गुरुवार की रात्रि को तुर्कडीहा जंगल से लकड़ी लदा ट्रैक्टर को पकड़ा. जिसमें साल […]

बरकट्ठा : गोरहर थाना क्षेत्र से वन विभाग के अधिकारियों ने अवैध लकड़ी बोटा लदे ट्रैक्टर को जब्‍त किया है. बरही वन क्षेत्र रेंजर गोरखनाथ एवं फोरेस्टर एसएल दास के नेतृत्व में कार्यवाई की गयी. अधिकारी ने मिली गुप्त सूचना पर गुरुवार की रात्रि को तुर्कडीहा जंगल से लकड़ी लदा ट्रैक्टर को पकड़ा.

जिसमें साल पेड़ के 36 बोटा लकड़ी को लाद कर बंडासिगा लाया जा रहा था. मौके पर ट्रैक्टर चालक बिंदु साव पिता जागेश्वर साव, लकड़ी मालिक अर्जुन साव पिता मेघो साव दोनों ग्राम बंडासिगा निवासी को गिरफ्तार किया.

पूछे जाने पर उन लोगों ने बताया कि लकड़ी का बोटा बंडासिंघा गांव स्थित मेघो साव के आरा मिल पर ले जाया जा रहा है. ट्रैक्टर मालिक ग्राम लारहो चेचकप्पी निवासी रोहित साव का बताया जा रहा है. वन विभाग के अधिकारियों ने ट्रैक्टर मालिक, चालक, लकड़ी मालिक के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर बिंदु साव एवं अर्जुन साव को हजारीबाग जेल भेज दिया.

पकड़ी गयी साल लकड़ी के बोटा की कीमत लगभग तीन लाख रुपये आंकी जा रही है. छापामारी में वनरक्षी रविंद्र कुमार, विकास कुमार, संतोष कुमार, देवचंद दीपक, मो ताहीर, मोहम्मद नाजीर शामिल थे. जानकारी हो कि कुछ दिन पूर्व ही वन विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए मेघो साव के आरा मशीन को जब्‍त किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें