बड़कागांव : दुकानदार को गोली मारकर घायल करने वाले आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
बड़कागांव : बड़कागांव थाना अंतर्गत सहायक थाना डाडी कला निवासी मोहम्मद मनुवर को विगत 17 सितंबर की रात गोली मारकर घायल करने वाले आरोपी मोहम्मद नासिर उर्फ छोटू उर्फ मनौवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में बड़कागांव एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने आज एसडीपीओ कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा […]
बड़कागांव : बड़कागांव थाना अंतर्गत सहायक थाना डाडी कला निवासी मोहम्मद मनुवर को विगत 17 सितंबर की रात गोली मारकर घायल करने वाले आरोपी मोहम्मद नासिर उर्फ छोटू उर्फ मनौवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में बड़कागांव एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने आज एसडीपीओ कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि घटना के बाद डाडी कला सहायक थाना प्रभारी धनंजय सिंह के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया.
छापामारी दल में जमादार सच्चिदानंद राय एवं रमेश कुमार सिंह को शामिल किया गया था. गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी दल ने आरोपी छोटू को हजारीबाग मुफस्सिल थाना अंतर्गत गुडवा गांव उसके ससुराल से 21 सितंबर को गिरफ्तार किया. घटना में प्रयुक्त पिस्तौल को अभी बरामद नहीं किया जा सका है. किन जिसके पास वह पिस्तौल है उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है.
एसडीपीओ श्री सिंह ने आगे कहा कि छोटू के गिरफ्तारी से पूर्व की कई घटनाओं का भी अहम सुराग पुलिस को मिल गया है. इस दिशा में भी पुलिस अनुसंधान कर रही है. एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि छोटू इसके पूर्व रामगढ़ जिला के गोला थाना के एक मामले में डकैती की योजना बनाते हुए अपने सहयोगियों के साथ गिरफ्तार हो आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा जा चुका था. छोटू का आपराधिक इतिहास रहा है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में थाना प्रभारी धनंजय सिंह, जमादार सच्चिदानंद राय एवं रमेश सिंह भी उपस्थित थे. इस संबंध में गिरफ्तार छोटू ने पत्रकारों से कहा कि मुझे पता नहीं था की पिस्तौल में गोली भरी हुई है. गलती से ट्रिगर दब गया और गोली चल गयी. ज्ञात हो कि 17 सितंबर की रात अपने गुमटी में मनुवर सो रहा था. इसी बीच छोटू उर्फ नासिर ने पानी लेने के बहाने गुमटी को खुलवाया और मनोहर के पैर में गोली मारकर फरार हो गया. घायल मनुवर का हजारीबाग सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.