17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग : चलती कार पर कोयला लदा ट्रक पलटा, तीन जिंदा जले

दो भीषण हादसे और एक जघन्य वारदात, जिसने झकझोर कर रख दिया हजारीबाग-टाटीझरिया : हजारीबाग-विष्णुगढ़ मार्ग (एनएच-100) पर टाटीझरिया स्थित बेनी पुल के पास चलती ऑल्टो कार पर एक कोयला लदा ट्रक पलट गया. इससे ट्रक-कार में आग लग गयी. हादसे में तीन लोग जिंदा जल कर मर गये. घटना रविवार देर रात 12 बजे […]

दो भीषण हादसे और एक जघन्य वारदात, जिसने झकझोर कर रख दिया
हजारीबाग-टाटीझरिया : हजारीबाग-विष्णुगढ़ मार्ग (एनएच-100) पर टाटीझरिया स्थित बेनी पुल के पास चलती ऑल्टो कार पर एक कोयला लदा ट्रक पलट गया. इससे ट्रक-कार में आग लग गयी.
हादसे में तीन लोग जिंदा जल कर मर गये. घटना रविवार देर रात 12 बजे की है. मृतकों में मोहम्मद तौफीक (25) और मोहम्मद जमालउद्दीन (38) सरिया के, जबकि ट्रक चालक कैलाश कुमार पासवान केरेडारी के रहनेवाले थे. हादसे में कार सवार मल्लिका परवीन (28), मो अशरफ (28) और सन्ना परवीन (18) गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों का रांची के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, ट्रक के खलासी ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचायी.
कैसे हुआ हादसा : जानकारी के अनुसार, ऑल्टो कार में गिरिडीह जिले के सरिया के एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे. वे परिवार के किसी महिला सदस्य का इलाज कराने हजारीबाग आ रहे थे.
वहीं, ट्रक (जेएच 02एएक्स-7509) चतरा के टंडवा स्थित आम्रपाली परियोजना से कोयला लेकर हजारीबाग होते हुए बेरमो जा रहा था. घटनास्थल से लगभग पांच किमी पहले ट्रक अनियंत्रित हो गया. ड्राइवर ने संभालने का प्रयास किया, लेकिन बेनी पुल के पास पहुंचते ही ट्रक बैरियर से टकरा गया. ट्रक को नदी में गिरने से बचाने के लिए ड्राइवर ने उसे दायीं ओर मोड़ दिया. उसी समय सड़क पर दायीं ओर कार जा रही थी.
ड्राइवर के अचानक स्टेयरिंग मोड़ने पर ट्रक पूरी तरह अनियंत्रित हो गया और कार पर ही पलट गया. देखते ही देखते ट्रक व कार में आग लग गयी.
दुर्घटना में कार सवार सभी पांचों लोग दब गये. ट्रक चालक भी स्टीयरिंग व सीट के बीच दब गया. उधर, हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस व स्थानीय लोग पहुंचे. ट्रक के नीचे दबी कार के अंदर फंसी दो महिला व एक युवक को बाहर निकाला. तीनों को तुरंत एंबुलेंस से सदर अस्पताल हजारीबाग भेजा गया. जहां से उन्हें रांची रेफर कर दिया गया. वहीं, मौके पर पहुंचे दमकल वाहन ने कार व ट्रक में लगी आग पर काबू पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें