आपराधिक घटना की योजना बना रहे बाबा ग्रुप के 4 सदस्‍यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संजय सागर, बड़कागांव बड़कागांव थाना के सहायक थाना डाडीकला क्षेत्र एवं एनटीपीसी के पोषक क्षेत्र नगड़ी हेलीपैड के निकट आपराधिक घटना की योजना बना रहे चार अपराधियों को बड़कागांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा गोली भी बरामद की गयी. गिरफ्तार अपराधी मनीर अंसारी एवं भोला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2019 7:38 PM

संजय सागर, बड़कागांव

बड़कागांव थाना के सहायक थाना डाडीकला क्षेत्र एवं एनटीपीसी के पोषक क्षेत्र नगड़ी हेलीपैड के निकट आपराधिक घटना की योजना बना रहे चार अपराधियों को बड़कागांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा गोली भी बरामद की गयी. गिरफ्तार अपराधी मनीर अंसारी एवं भोला महतो उर्फ संयोग कुमार दोनों ग्राम डाडीकला, टिंकू उर्फ जुल्फिकार ग्राम सिन्दूआरी तथा आनंद राणा ग्राम पतरा केरेडारी शामिल हैं.

इस संबंध में बड़कागांव एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पत्रकारों से कहा कि 23 सितंबर की रात करीब दस बजे गुप्त सूचना मिली कि नगड़ी हेलीपैड के निकट कुछ अपराधी एकत्रित होकर किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.

सूचना मिलते ही बड़कागांव के थाना प्रभारी मुकेश कुमार, डाडीकला सहायक थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह, सअनि सच्चिदानंद राय सहित टीम गठन कर छापामारी की गयी. पुलिस की गाड़ी देखते ही सभी अपराधकर्मी इधर-उधर भागने लगे. लेकिन पुलिस ने दौड़ाकर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य भागने में सफल रहा.

एसडीपीओ श्री सिंह ने आगे कहा कि गिरफ्तार अपराधी मनीर अंसारी की तलाशी ली गयी तो उसके कमर से एक देसी कट्टा एवं जिंदा गोली बरामद की गयी. भागे हुए एक अपराधी का नाम विनोद महतो उर्फ बीनू ग्राम पतरा थाना केरेडारी का बताया गया. एसडीपीओ श्री सिंह ने आगे बताया कि गिरफ्तार अपराधी मनीर अंसारी बड़कागांव थाना कांड संख्या 17/19 दिनांक 25-1-19 को लंगातू स्थित त्रिवेणी-सैनिक माइनिंग कार्यालय परिसर में लखन साव का भाई उमेश साव एवं जुगरा निवासी सिकंदर साव पर गोली मारकर घायल करने में शामिल था.

इस घटना में मनीर अंसारी के अलावा विनोद महतो उर्फ बीनू, आनंद राणा एवं प्रकाश ठाकुर भी शामिल थे. एसडीपीओ श्री सिंह ने कहा कि शेष बचे तीनों अपराधियों को बहुत जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मनीर अंसारी ने पत्रकारों को बताया कि हमलोग बाबा गुट के लिए काम करते हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़कागांव थाना प्रभारी मुकेश कुमार, डाडीकला थाना प्रभारी धनंजय सिंह, सअनि सच्चिदानंद राय, रमेश कुमार सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे. गिरफ्तार चारों अपराधियों को बड़कागांव थाना कांड संख्या 168/19 धारा 399,402 भादवि 25 (1-बी)ए, 26, 35 आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version