स्कूटी से लाखों रुपये का अफीम व ब्राउन शुगर जब्त
पुलिस ने स्कूटी को किया जब्त, जांच शुरू फरार युवक की तलाश जारी, छापामारी हजारीबाग : हजारीबाग ट्रैफिक पुलिस ने नया बस स्टैंड के निकट वाहन चेकिंग के दौरान एक बगैर नंबर की स्कूटी से एक किलो अफीम व 17 ग्राम ब्राउन शूगर जब्त की है. पुलिस चेकिंग देख स्कूटी सवार वाहन छोड़ वहां से […]
पुलिस ने स्कूटी को किया जब्त, जांच शुरू
फरार युवक की तलाश जारी, छापामारी
हजारीबाग : हजारीबाग ट्रैफिक पुलिस ने नया बस स्टैंड के निकट वाहन चेकिंग के दौरान एक बगैर नंबर की स्कूटी से एक किलो अफीम व 17 ग्राम ब्राउन शूगर जब्त की है. पुलिस चेकिंग देख स्कूटी सवार वाहन छोड़ वहां से फरार हो गया. पुलिस के जब्त नशीले पदार्थ की बाजार में कीमत लाखों रुपया है.पुलिस जब्त जब्त पदार्थ को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजेगी. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
ट्रैफिक प्रभारी नलिन मरांडी के अनुसार 25 सितंबर की रात नया बस स्टैंड के पास वाहन चेकिंग हो रही थी. इसी दौरान रात करीब 8.30 बजे सफेद रंग की स्कूटी को रोका गया. चेकिंग देख स्कूटी छोड़ भागने लगा. उसे पकड़ने के लिए ट्रैफिक पुलिस के दो जवान पीछे भागे. अन्य जवान स्कूटी की डिक्की को खोल कागजात खोजने लगे. इसी क्रम मे डिक्की में एक पॉलीथिन में अफीम का पैकेट और एक छोटा पैकेट मिला, जिसमें पाउडर था. पुलिस ने तुरंत स्कूटी व मादक पदार्थ को जब्त कर लिया.
प्रथम दृष्टया पुलिस जब्त पदार्थ को ब्राउन शुगर मान जांच कर रही. इसे लेकर यातायात प्रभारी इंस्पेक्टर नलिन कुमार मरांडी ने बड़ा बाजार टीओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें एनडीपीएस एक्ट 18, 21, 22 के तहत मामला दर्ज हुआ है. पुलिस तस्कर की तलाश मे जुट गयी है.