झारखंड बंद का आंशिक असर
बरकट्ठा. आदिवासी संगठनों की ओर से आहूत झारखंड बंद का बरकट्ठा में आंशिक असर रहा. स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर शुक्रवार को एक दिनी बंद आहूत की गयी थी. बंद के दौरान बरकट्ठा की सभी दुकानें,सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थान आम दिनों की तरह खुले रहे. जबकि जीटी रोड से गुजरनेवाले लंबी दूरी […]
बरकट्ठा. आदिवासी संगठनों की ओर से आहूत झारखंड बंद का बरकट्ठा में आंशिक असर रहा. स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर शुक्रवार को एक दिनी बंद आहूत की गयी थी. बंद के दौरान बरकट्ठा की सभी दुकानें,सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थान आम दिनों की तरह खुले रहे. जबकि जीटी रोड से गुजरनेवाले लंबी दूरी के यात्री व मालवाहक वाहन अन्य दिनों की अपेक्षा कम चले. प्रखंड क्षेत्र में बंद के दौरान कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.