दूर से ही लुभायेगा देवकुली का पूजा पंडाल

इचाक : इचाक के देवकुली में इस बार भव्य तरीके से दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है. पूजा की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. यहां का भव्य पंडाल दर्शनार्थियों को दूर से ही आकर्षित करने के लिए तैयार है. बंगाल के कारीगर एवं दिनेश चंद्र चौरसिया पंडाल को अंतिम रूप देने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2019 12:22 AM

इचाक : इचाक के देवकुली में इस बार भव्य तरीके से दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है. पूजा की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. यहां का भव्य पंडाल दर्शनार्थियों को दूर से ही आकर्षित करने के लिए तैयार है. बंगाल के कारीगर एवं दिनेश चंद्र चौरसिया पंडाल को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं. इस वर्ष पंडाल को मंदिर का रूप दिया गया है. आयोजकों के अनुसार पहली बार इचाक में पूजा के दौरान भव्य आयोजन हो रहा है.

65 वर्षों से होता आ रहा पूजा का आयोजन
देवकुली गांव में दुर्गा पूजा का आयोजन विगत 65 वर्षों से होता आ रहा है. देवकुली गांव के छेदी साव ने ग्रामीणों के सहयोग से यहां पूजा की शुरुआत की थी. उसके बाद से भी यहां पूजा हर वर्ष श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया जाता रहा है. दुर्गापूजा महासप्तमी की रात स्थानीय कलाकारों की ओर से गीत व संगीत का आयोजन होगा.
अष्टमी की रात भक्ति जागरण एवं नवमी की रात ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया है. आयोजन में अध्यक्ष नंदकिशोर प्रसाद , उपाध्यक्ष जगरनाथ महतो, सचिव करुणा राम, उप-सचिव बालेश्वर राम, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह एवं अनिल कुशवाहा, मुखिया परमेश्वर रविदास, पूर्व मुखिया महेंद्र दास, उमेश गिरि, उप-मुखिया रामकुमार सिंह, किशोर प्रसाद, शंकर सोनी, अनिल सिंह, वीरेंद्र सिंह, महेश पासवान, मीट्ठू केसरी, राजेश केसरी, द्वारिका केसरी, अशोक केशरी आदि जुटे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version