Advertisement
निगम की छह दुकानों से 20.95 लाख का राजस्व, शेष की नीलामी 10 को
हजारीबाग : नगर निगम की छह दुकानों की खुली नीलामी शुक्रवार को हुई. इस नीलामी से कुल 20.95 लाख रुपये का राजस्व निगम को मिला. इसमें सबसे अधिक झील कैफेटेरिया के बगल में तीन क्योस दुकान की नीलामी 13.95 लाख रुपये में हुई. पहली दुकान पांच लाख 15 हजार में राजो देवी ने ली. दूसरी […]
हजारीबाग : नगर निगम की छह दुकानों की खुली नीलामी शुक्रवार को हुई. इस नीलामी से कुल 20.95 लाख रुपये का राजस्व निगम को मिला. इसमें सबसे अधिक झील कैफेटेरिया के बगल में तीन क्योस दुकान की नीलामी 13.95 लाख रुपये में हुई. पहली दुकान पांच लाख 15 हजार में राजो देवी ने ली. दूसरी दुकान खुशबू यादव ने 7.50 लाख में ली. तीसरी दुकान उमा देवी ने एक लाख 30 हजार में ली.
इसी प्रकार मजिस्ट्रेट कॉलोनी के पास निर्मित कौशल विकास केंद्र परिसर में पहली दुकान दीपक कुमार मेहता ने 2.50 लाख, रूपा देवी 2.30 लाख में और सुजीत कुमार मेहता 2.20 लाख रुपये में लिया. चार अक्तूबर को निगम की 52 दुकानों की नीलामी होनी थी. इसमें से छह दुकान की नीलामी हुई. शेष 46 दुकानों की नीलामी स्थगित करते हुए 10 अक्तूबर को नीलामी करने की तिथि निर्धारित की गयी. जबकि निर्मल महतो पार्क कैंटिन, वाहन पड़ाव और पार्क के अंदर होर्डिंग लगाने के लिए कोई नहीं पहुंचे.
नीलामी की प्रक्रिया नगर आयुक्त कमलेश्वर नारायण सिंह की अध्यक्षता में कमेटी ने जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक दिलीप कुमार गुप्ता, जिला लेखा पदाधिकारी मिथलेश झा, एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता एसके सिन्हा और सेल टेक्स के अक्षय कुमार शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement