चरही में बस पलटी, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हजारीबाग : बिहारशरीफ के बूघोल गांव निवासी ललित कुमार के पुत्र कारू का मुंडन कराने रजरप्पा जा रही बस चरही में डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी. इस हादसे में वेना थाना के गरई विगहा की किमी देवी, रंजीत कुमार व सिलाव के नांद गांव की पिंकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2019 6:47 AM
अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत
हजारीबाग : बिहारशरीफ के बूघोल गांव निवासी ललित कुमार के पुत्र कारू का मुंडन कराने रजरप्पा जा रही बस चरही में डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी. इस हादसे में वेना थाना के गरई विगहा की किमी देवी, रंजीत कुमार व सिलाव के नांद गांव की पिंकी देवी की मौत हो गयी. वहीं 21 लोग घायल हो गये.
गंभीर रूप से घायल रीना सिन्हा, ललिता देवी, मुस्कान कुमारी, संतोष कुमार, कृपाल कुमार एवं अरुण का हजारीबाग के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में स्थिति बिगड़ने पर इनमें तीन को रिम्स रेफर किया गया. जबकि चार लोगों को परिजन रेफर करा कर पटना ले गये. वहीं दूसरी ओर बस चालक भागने में सफल रहा. घायलों ने बताया कि वह नशे में गाड़ी चला रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही डीसी भुवनेश प्रताप सिंह सदर अस्पताल पहुंचे.सभी घायलों से मिले. उन्होंने घायलों का बेहतर इलाज कराने का आश्वासन दिया.
कोडरमा में चालक ने खाना खाया: घायल संतोष कुमार ने बताया कि बिहारशरीफ बूघोल गांव के ललित कुमार के तीन वर्षीय पुत्र कारू का मुंडन कराने रजरप्पा मंदिर जा रहे थे.
बस बिहार शरीफ से खुली थी. जिसमें ललित कुमार के 60 परिजन व रिश्तेदार सवार हुए. सभी बिहार शरीफ के रहनेवाले थे. मंगलवार की रात करीब 12 बजे बजे बस कोडरमा में रूकी. वहां खाना खाने के बाद चालक तेजी से बस चलाने लगा. इसी क्रम में बुधवार की सुबह 3.30 बजे चरही के पास बस डिवाइडर से टकरा गयी और असंतुलित होकर सड़क की दूसरी ओर जाकर पलट गयी.
बालक कारू अपने पिता के साथ स्कार्पियो से था : घायलों ने बताया कि ललित कुमार अपने पुत्र कारू और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ स्काॅर्पियो से था. वह बस के आगे-आगे चल रहा था. बस के दुघर्टनाग्रस्त होते ही वह घटनास्थल पर पहुंचा. इसके बाद फोन कर रिश्तेदारों को सूचना दी.
बिहार शरीफ के बूघोल गांव निवासी ललित के पुत्र कारू के रजरप्पा में होनेवाले मुंडन संस्कार में शामिल होने जा रहे थे
नशा में था चालक
डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने बताया कि चालक नशे में था. वह लापरवाही से बस चला रहा था. घटना के बाद फरार हो गया .

Next Article

Exit mobile version