प्रखंडों में सभी वीवीपैट की दी जायेगी ट्रेनिंग
हजारीबाग : विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने गुरुवार को सूचना भवन में बैठक की. चुनाव को लेकर बने विभिन्न कोषांगों के वरीय प्रभारी, नोडल पदाधिकारी, सभी निर्वाची पदाधिकारियों को डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने कई निर्देश दिये. बैठक में वीवी पैट ट्रेनिंग के लिए चार-चार इवीएम सभी प्रखंड मुख्यालय में भेजे जाने की […]
हजारीबाग : विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने गुरुवार को सूचना भवन में बैठक की. चुनाव को लेकर बने विभिन्न कोषांगों के वरीय प्रभारी, नोडल पदाधिकारी, सभी निर्वाची पदाधिकारियों को डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने कई निर्देश दिये. बैठक में वीवी पैट ट्रेनिंग के लिए चार-चार इवीएम सभी प्रखंड मुख्यालय में भेजे जाने की बात कही गयी.
वहीं वोटर हेल्पलाइन नंबर-1950 जारी किया गया. बैठक में एसडीओ सदर, बरही, सभी एआरओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी गायत्री कुमारी उपस्थित थे. डीसी ने कहा कि सभी बूथों की वन रेबिलिटी मैपिंग होगी. सभी पदाधिकारी बूथों का भ्रमण कर रिपोर्ट दें. सभी बीडीओ को बीइएमपी लिंक से मतदाताओं को सूचीबद्ध करना है. इवीएम का रख-रखाव प्रखंडों में बेहतर ढंग से करना है.
बूथ में संवाद देनेवालेकर्मी होंगे तैनात
डीसी ने कहा कि प्रत्येक बूथ में 10 लोग संवाद देने के लिए कार्य करेंगे. इनका कार्य होगा कि बूथ में आनेवाले मतदाताओं के सभी सवालों व सूचनाओं का जवाब दे. बूथों में बिजली, पानी, शौचालय, मोबाइल चार्जिंग की व्यवस्था होगी.