CM रघुवर दास ने 5 वर्षों के विकास कार्यों के नाम पर मांगा समर्थन, कहा- मैं सत्ता का लोभी नहीं हूं
– हमारे शासन में गुंडागर्दी नहीं चलेगी. उग्रवादी या तो बिल में घुस गये या मारे गये. बरकट्ठा : सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार को जोहर जन आशीर्वाद यात्रा के तहत बरकट्ठा पहुंचे. मुख्यमंत्री ने बाजार टांड स्थित बुढि़या माता मंदिर परिसर में सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि झारखंड को मजबूत, स्थिर […]
– हमारे शासन में गुंडागर्दी नहीं चलेगी. उग्रवादी या तो बिल में घुस गये या मारे गये.
बरकट्ठा : सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार को जोहर जन आशीर्वाद यात्रा के तहत बरकट्ठा पहुंचे. मुख्यमंत्री ने बाजार टांड स्थित बुढि़या माता मंदिर परिसर में सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि झारखंड को मजबूत, स्थिर और निर्णय लेने वाली सरकार की जरूरत है. बरकट्ठा का सूर्यकुंड विकसित हो सकता है, जिसे विकसित करेंगे. जिससे आस-पास से अधिक से अधिक संख्या में लोग आएं. इससे बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा और राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और झामुमो भ्रष्टाचार की जननी है. वोट की राजनीति के लिए दोनों पार्टियां आदिवासियों एवं दलितों को हमेशा बरगलाती रही है. उन्होंने डबल इंजन की सरकार द्वारा राज्य में किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो 14 वर्षों के शासनकाल में विकास नहीं हुआ, वह राज्य में 5 साल की रघुवर सरकार ने आम लोगों के विकास के लिए कार्य किये हैं. मैं सत्ता का लोभी नही हूं. राज्य का विकास चाहता हूं.
उन्होंने कहा कि हमारे शासन में गुंडागर्दी नहीं चलेगी. उग्रवादी या तो बिल में घुस गये या भगवान को प्यारे हो गये. रघुवर दास ने कहा कि दुनिया की सबसे प्रभावशाली हेल्थ योजना भारत में नरेंद्र मोदी की सरकार ने लागू किया. इसके तहत परिवार के प्रत्येक लोगों को पांच-पांच लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा मिल रही है.
वहीं, सुकन्या योजना का लाभ झारखंड वासियों को मिल रहा है. उन्होंने झारखंड व बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में पांच वर्षों में किये गये विकास कार्यों के आधार पर आपलोगों से एक बार फिर आशीर्वाद मांगने आया हूं.
मौके पर विधायक जानकी यादव ने कहा कि आशीर्वाद यात्रा को मिल रहे अपार जन समर्थन से इस बार 65 पार के लक्ष्य को हासिल करना है. उन्होंने झारखंड व विधानसभा क्षेत्र को विकसित एवं समृद्ध बनाने के लिए एक बार फिर से डबल इंजन सरकार बनाने में सबों का समर्थन मांगा. मौके पर शिक्षा मंत्री नीरा यादव, रांची के सांसद संजय सेठ, झारखंड आवास बोर्ड के चेयरमैन विधायक जानकी प्रसाद यादव, पूर्व विधायक अमित कुमार यादव, जिप अध्यक्ष सुशीला देवी. उपाध्यक्ष चंदन देवी, जिप सदस्य कुमकुम देवी, जिला उपाध्यक्ष रघुवीर प्रसाद मौजूद थे.
बरकट्ठा में सभा के पश्चात मुख्यमंत्री प्रखंड के ग्राम पंचफेडी चौक, कपका और बेडोकला गांव में जोहर जन आशीर्वाद यात्रा अभियान चलाते हुए चलकुशा व जयनगर प्रखंड क्षेत्र के लिए रवाना हो गये. इस अवसर पर सुधांशु सुमन, बीस सूत्री सदस्य नंदलाल मंडल, राजकुमार नायक, मंडल अध्यक्ष रीतलाल प्रसाद, बिरेंद्र यादव, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष बसंत साव, मुखिया गोपाल प्रसाद, समन ठाकुर, सुरेंद्र पासवान, सुरेश यादव, जागेश्वर यादव, मनोहर चौधरी, खलील अंसारी, राजकुमार चौधरी, अनील आजाद, छोटेलाल मेहता, अशोक गुप्ता, रीना वर्मा, चिंता देवी, शमसुल अंसारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे. सभा की अध्यक्षता व संचालन जिला अध्यक्ष टुन्नू गोप ने की.