सेरोगेट मदर मामले के सभी आरोपी फरार
हजारीबाग. सेरोगेट मदर मामले के सभी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. इस मामले के आरोपी सास आशा लाल,ससुर विपिन बिहारी लाल,पति विक्की लाल, सभी ओकनी निवासी,ननद सोनी सिन्हा, ननदोई अभय सिन्हा हैं. इस मामले के संबंध में मृतका रंजीता की मां मधुबाला कुमारी ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. एसपी मनोज […]
हजारीबाग. सेरोगेट मदर मामले के सभी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. इस मामले के आरोपी सास आशा लाल,ससुर विपिन बिहारी लाल,पति विक्की लाल, सभी ओकनी निवासी,ननद सोनी सिन्हा, ननदोई अभय सिन्हा हैं. इस मामले के संबंध में मृतका रंजीता की मां मधुबाला कुमारी ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. एसपी मनोज कौशिक ने सदर पुलिस को आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है.सदर पुलिस के अनुसार सभी आरोपी घर से फरार हैं.