बैकिंग, रेलवे व एसएससी की फ्री पढ़ाई

हजारीबाग. हजारीबाग धोबी गली में जयश्री मार्ट कॉम्प्लेक्स स्थित द रामानुजन क्लासेस में बैंकिंग, रेलवे, एसएससी की पढ़ाई करायी जा रही है. निदेशक कुशेश्वर प्रसाद ने बताया कि 100 गरीब विद्यार्थियों को नि:शुल्क तैयारी करायी जायेगी. अंग्रेजी,गणित, रीजनींग तथा जीए विषय के अलग-अलग विशेषज्ञ से पढ़ाई की व्यवस्था की गयी है. ये क्लासेस छह माह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2014 6:01 PM

हजारीबाग. हजारीबाग धोबी गली में जयश्री मार्ट कॉम्प्लेक्स स्थित द रामानुजन क्लासेस में बैंकिंग, रेलवे, एसएससी की पढ़ाई करायी जा रही है. निदेशक कुशेश्वर प्रसाद ने बताया कि 100 गरीब विद्यार्थियों को नि:शुल्क तैयारी करायी जायेगी. अंग्रेजी,गणित, रीजनींग तथा जीए विषय के अलग-अलग विशेषज्ञ से पढ़ाई की व्यवस्था की गयी है. ये क्लासेस छह माह से एक वर्ष तक की होगी. ज्यादा जानकारी फोन नंबर 8235477403पर ले सकते हैं.