एसडीओ ने िवभिन्न दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

बरही : बरही एसडीओ राजेश्वरनाथ अालोक ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बरही के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. एसडीओ ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को चुनाव संचालन से संबंधित जानकारी दी और सुझाव मांगे. उन्होंने कहा कि बरही व बरकठ्ठा विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों पर भय मुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए कड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2019 1:32 AM

बरही : बरही एसडीओ राजेश्वरनाथ अालोक ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बरही के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. एसडीओ ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को चुनाव संचालन से संबंधित जानकारी दी और सुझाव मांगे. उन्होंने कहा कि बरही व बरकठ्ठा विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों पर भय मुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी. लोकसभा चुनाव में जिन बूथों पर किसी एक दल के प्रत्याशी को 90 प्रतिशत वोट मिले थे, उन बूथों पर इस बार कड़ी निगरानी रखी जायेगी.

बरही विस में ऐसे चिह्नित 29 बूथों की सूची एसडीओ ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी. कहा गया कि चौपारण के 10, बरही के चार व पद्मा के ऐसे पांच बूथ हैं. यह भी बताया कि दो बूथ को री-लोकेशन किया गया है. इस बार बूथ संख्या-छह घोड़या के मतदाता दैहर बूथ व बूथ 67 प्रावि पथलगड़वा के मतदाता मवि सियरकोनी में मतदान करेंगे. उन्होंने नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों के लिए की गयी व्यवस्था की जानकारी दी. बताया कि नक्सल प्रभावित भगहर के बूथ नंबर 168, 169, 170, 171, 172 व पथलगड्डा बूथ नंबर सात को हेली ड्रॉपिंग बूथ बनाया गया है. इन मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टी को हेलीकॉप्टर से पहुंचाया व वापस लाया जायेगा.

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से संवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची मांगी. बैठक में कांग्रेस के रमेश ठाकुर, इकबाल राजा, मुकेश कुमार, भाजपा के अब्दुल मन्नान वारसी, रवींद्र राणा, झामुमो के विनोद विश्वकर्मा, रंजीत पांडेय, सीपीआइ के कृष्ण कुमार, बसंत यादव, बालेश्वर, जेवीएम के राजकिशोर गुप्ता, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, संजय रजक, विनोद कुमार रवानी के अलावा बाबूलाल प्रसाद मेहता, बसंत रविदास, निर्मल मेहता आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version