हजारीबाग में नदियों का जलस्तर बढ़ा, देर शाम तक फंसे रहे दर्जनों लोग, जान जोखिम में डालकर स्कूल गये बच्चे
संजय सागर बड़कागांव : बड़कागांव में लगातार दो दिन से हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. प्रखंड के कांडतरी नदी, खैरातरी नदी, छवनियां नदी, चोरका, पंडरिया, गोंदलपुरा एवं पीपल नदी में जल स्तर बढ़ जाने से लोग अपने घरों से बाजार तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. कुछ बच्चे जान जोखिम में […]
संजय सागर
बड़कागांव : बड़कागांव में लगातार दो दिन से हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. प्रखंड के कांडतरी नदी, खैरातरी नदी, छवनियां नदी, चोरका, पंडरिया, गोंदलपुरा एवं पीपल नदी में जल स्तर बढ़ जाने से लोग अपने घरों से बाजार तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. कुछ बच्चे जान जोखिम में डालकर नदी पार करके स्कूल पहुंचे.
खैरातरी निवासी लोकन महतो, डॉ रघुनंदन प्रसाद ने बताया कि किसी तरह नदी पार करके चौक तक आ गये, लेकिन जब हम सब घर लौटने लगे, तो नदी का जलस्तर काफी बढ़ चुका था. देर तक हम जलस्तर कम होने का इंतजार करते रहे. लगभग 60-70 लोग नदी किनारे फंसे रहे. चोरका पंडरिया के स्कूली बच्चे भी देर शाम तक फंसे रहे.
इधर, बारिश की वजह से धनतेरस से कमाई का आस लगाये बैठे व्यापारियों में भारी निराशा है. अब तक दुकानें नहीं सज पायी हैं. छोटे व्यापारियों को चिंता सता रही है कि यदि मौसम साफ नहीं हुआ और उनके सामान नहीं बिके, तो उनकी पूंजी डूब जायेगी.