बड़कागांव : हजारीबाग जिले के बड़कागांव में नदियों में जल स्तर बढ़ जाने के बावजूद भी कई गांव के लोगों ने खतरे में जान डालकर बाजार पहुंचे. चोरका गॉव के श्याम महतो, रामचंद्र महतो, कालेश्वर महतो, खैरा तरी के अवध महतो, बालेश्वर महतो, गोपाल ने बताया कि धनतेरस का त्यौहार शुभ होता है.
इस दिन बर्तन वा अन्य सामग्रियां खरीदने से घरों में लक्ष्मी का वास होता है. एवं दुख-दरिद्रता खत्म हो जाता है. इसलिए बारिश एवं नदियों में जलस्तर रहने के बावजूद भी हम लोग बाजार करने पहुंचे थे.