कुआं में मिला शव, हत्या की आशंका
कटकमसांडी : हजारीबाग जिला अंतर्गत कटकमदाग थाना क्षेत्र के ढेंगुरा गांव में एक कुआं से शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव मिला. शव की शिनाख्त ढेंगुरा निरासी रूपेश भुइयां (30) पिता-प्रभु भुइयां के रूप में हुई. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया. बाद में परिजनों को सौंप दिया. मृतक की […]
कटकमसांडी : हजारीबाग जिला अंतर्गत कटकमदाग थाना क्षेत्र के ढेंगुरा गांव में एक कुआं से शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव मिला. शव की शिनाख्त ढेंगुरा निरासी रूपेश भुइयां (30) पिता-प्रभु भुइयां के रूप में हुई. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया. बाद में परिजनों को सौंप दिया. मृतक की पत्नी पिंकी देवी के अनुसार 22 अक्तूबर को रूपेश घर से 200 रुपया लेकर तास खेलने की बात कह घर से निकला था.
वह देर रात घर नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला. शुक्रवार की सुबह गांव के कुएं में ग्रामीणों ने उसका शव देखा और जानकारी पुलिस को दी. पत्नी के अनुसार गांव के आसपास जुआ खेलने के दौरान उसके पति की हत्या कर कुआं में डाल दिया गया. बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शव की अंत्येष्टि श्मशान घाट पर की गयी. घटना के बाद घर में मातम का माहौल है. पत्नी व बच्चों का रो रोकर हाल बुरा है. थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि पत्नी के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया गया है.