आनंद मार्ग रिलीफ टीम बिरहोरों के साथ मनायेगी दीपावली
हजारीबाग : आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम 26 अक्तूबर को बिरहोर जनजातियों के साथ दीपावली मनायेगी. टीम की ओर से बिरहोर जनजातियों के बीच ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों के साथ टोपी, मौजा व मिठाई का वितरण किया जायेगा. आनंद मार्ग प्रचार संघ के मुक्ति प्रधान ने बताया कि समय-समय पर टीम बिरहोर […]
हजारीबाग : आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम 26 अक्तूबर को बिरहोर जनजातियों के साथ दीपावली मनायेगी. टीम की ओर से बिरहोर जनजातियों के बीच ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों के साथ टोपी, मौजा व मिठाई का वितरण किया जायेगा.
आनंद मार्ग प्रचार संघ के मुक्ति प्रधान ने बताया कि समय-समय पर टीम बिरहोर जनजातियों के बीच जाकर उन्हें दवा, खाने-पीने की चीजें व कपड़ों का वितरण करती रही है. बिरहोर जनजाति मुख्य रूप से झारखंड के कोडरमा, चतरा, हजारीबाग और रांची जिले में निवास करते हैं. इनकी दशा में सुधार लाने के लिए झारखंड सरकार ने बिरहोर समेत 32 आदिवासी समुदाय को चिह्नित किया है. इनमें आठ जनजाति समुदाय को आदिम जनजाति समुदाय में शामिल किया है. इसमें बिरहोर जनजाति विलुप्त होने के कगार पर है.