चौपारण : बरही से कांग्रेस के विधायक मनोज यादव के भाजपा में शामिल होने के बाद से क्षेत्र में राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. शनिवार को झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रथम अध्यक्ष रहे स्वर्गीय तिलेश्वर साहू के पुत्र अरुण साहू ने रांची में आयोजित कांग्रेस के मिलन समारोह में कांग्रेस में शामिल हुए. कांग्रेस में शामिल हुए अरुण साहू ने कहा है कि उन्हें बरही की जनता पर अटूट विश्वास है. वे कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर बरही की जनता की सेवा करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय तिलेश्वर साहू को बरही की जनता विधायक के रूप में देखना चाहती थी. जनता के बीच उनकी बढ़ती लोक प्रियता से आहत राजनीतिक साजिश के तहत उनकी हत्या कर दी गयी. अरुण ने कहा कि उनके पिता ने बरही वासियों को सर्वांगीण विकास का सपना दिखाया था.
उसे पूरा करने के लिए अरुण बरही से चुनाव लड़ने का मन बनाया है. उनके पिता तिलेश्वर साहू की हत्या की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पायी है. अरुण कहते हैं कि अब उनके पिता के हत्यारों को जनता सजा देगी. उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से बरही को अपना कर्म भूमि बनाउंगा. उनके साथ कई लोग कांग्रेस में शामिल हुए.