Loading election data...

Hazaribagh : बरकट्ठा में कपड़ा दुकान में आग, लाखों का नुकसान

बरकट्ठा : हजारीबाग जिला के बरकट्ठा में एक कपड़ा दुकान में आग लग गयी. इसमें लाखों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी. जीटी रोड के किनारे बरकट्ठा मेन रोड पर स्थित कपड़ा दुकान में शनिवार की रात आग लगी थी. दुकान की मालकिन ने आशंका जतायी है कि उनकी दुकान में पेट्रोल छिड़कर आग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2019 3:09 PM

बरकट्ठा : हजारीबाग जिला के बरकट्ठा में एक कपड़ा दुकान में आग लग गयी. इसमें लाखों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी. जीटी रोड के किनारे बरकट्ठा मेन रोड पर स्थित कपड़ा दुकान में शनिवार की रात आग लगी थी. दुकान की मालकिन ने आशंका जतायी है कि उनकी दुकान में पेट्रोल छिड़कर आग लगायी गयी है.

इसे भी पढ़ें : दिवाली की रात रामगढ़ में जुआ खेल रहे लोगों पर अपराधियों का हमला, 10 लाख रुपये लूटे

इस बाबत मीना देवी (पति महेंद्र लाल) ने बरकट्ठा थाना में एक लिखित आवेदन प्राथमिकी दर्ज करायी है. अपने आवेदन में मीना देवी ने लिखा है कि 26 अक्टूबर की रात 10:30 बजे के करीब कपड़ा दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगा दी गयी. इसकी वजह से दुकान में रखे रेडिमेड कपड़े, सिलाई मशीन, मोटर साइकिल समेत लाखों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी.

इसे भी पढ़ें : रघुवर दास ने की गोवर्धन पूजा, बोले, गौ धन परंपरा हमारी सांस्कृतिक विरासत और संस्कार का हिस्सा

पीड़ित दुकानदार ने बरकट्ठा के ही पांच लोगों को इस मामले में नामजद आरोपी बनाया है. हालांकि, थाना ने उन लोगों के नाम का खुलासा नहीं किया है. बरकट्ठा थाना में कांड संख्या 202/19 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की तहकीकात जुट गयी है. आगजनी के कारणों के बारे में भी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बताया गया है.

Next Article

Exit mobile version