कर्मी से लूटपाट ‌का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

पदमा : फाइनांस कंपनी के कर्मी से लूटपाट करनेवाला मुख्य आरोपी को पदमा पुलिस ने पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पकड़े गये आरोपी जीतेंद्र प्रसाद मेहता (पिता- कामेश्वर मेहता) कुटीपीसी का निवासी है. पुलिस ने उसे सरैया पुल के पास से पकड़ा. पुलिस ने उसके पास से लूटपाट में इस्तेमाल हीरो स्पलेंडर बाइक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2019 12:58 AM

पदमा : फाइनांस कंपनी के कर्मी से लूटपाट करनेवाला मुख्य आरोपी को पदमा पुलिस ने पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पकड़े गये आरोपी जीतेंद्र प्रसाद मेहता (पिता- कामेश्वर मेहता) कुटीपीसी का निवासी है. पुलिस ने उसे सरैया पुल के पास से पकड़ा. पुलिस ने उसके पास से लूटपाट में इस्तेमाल हीरो स्पलेंडर बाइक जब्त की है.

आरोपी ने इस वर्ष नौ जनवरी को कुटीपीसी सड़क के जीहू मोड़ पर स्पंदन माइक्रो फाइनांस कंपनी के कर्मी से लगभग 42000 रुपये लूटे थे. पुलिस ने इस लूटपाट में शामिल अन्य चार आरोपियों को दो माह पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पदमा ओपी प्रभारी ओमप्रकाश पांडेय ने बताया कि फाइनांस कंपनी से लूटपाट में शामिल सभी लुटेरों को पकड़ कर जेल भेज दिया गया है. यह गैंग चतरा मयूरहंड थाना क्षेत्र व इचाक क्षेत्रों में भी हुए लूटपाट में शामिल है.