हजारीबाग: उग्रवादियों ने दर्ज करायी मौजूदगी, 7 वाहन फूंके, इलाके में दहशत
हज़ारीबाग़ : सोमवार की देर रात एक बार फिर उग्रवादियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करायी और कटकमसांडी रेलवे क्रॉसिंग के पास 7 वाहनों को आग के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार यहां उग्रवादियों ने तीन हाइवा व चार लोडर में आग लगा दी. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. फिलहाल मामले […]
हज़ारीबाग़ : सोमवार की देर रात एक बार फिर उग्रवादियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करायी और कटकमसांडी रेलवे क्रॉसिंग के पास 7 वाहनों को आग के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार यहां उग्रवादियों ने तीन हाइवा व चार लोडर में आग लगा दी. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. फिलहाल मामले की जांच में पुलिस लगी हुई है. सभी वाहन कटकमसांडी स्टेशन के पास बने कोल डंप से कोयला ढोने का काम करते थे. घटना को अंजाम देने के बाद टीएसपीसी नामक उग्रवादी संगठन ने वहां पर्चा फेंक कर जिम्मेवारी ली है.