पटना से कोलकाता जा रही यात्री बस में लगी आग, बीच सड़क पर धू-धू जलकर हुई राख, यूं बची यात्रियों की जान
हजारीबाग : बरकट्ठा के गोरहर थाना क्षेत्र के बड़कीटांड फोरलेन एनएच 2 चौक के पास मंगलवार अहले सुबह एक यात्री बस में आग लग गयी. बताया जा रहा है कि मां वैष्णवी नामक यात्री बस में आग टायर से शुरू हुई और कुछ ही देर में पूरी बस जलकर राख हो गयी. हादसे की भयावहता […]
हजारीबाग : बरकट्ठा के गोरहर थाना क्षेत्र के बड़कीटांड फोरलेन एनएच 2 चौक के पास मंगलवार अहले सुबह एक यात्री बस में आग लग गयी. बताया जा रहा है कि मां वैष्णवी नामक यात्री बस में आग टायर से शुरू हुई और कुछ ही देर में पूरी बस जलकर राख हो गयी.
हादसे की भयावहता भांपते हुए चालक ने सूझबूझ दिखायी और आग पर नजर पड़ते ही बस को सड़क किनारे खड़ा कर दिया जिसके बाद सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गये.
सूचना के बाद गोरहर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी यात्रियों को दूसरे वाहन से गन्तव्य स्थान के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि बस लंबी दूरी से बिना रुके आ रही थी जिससे टायर गर्म हो गया और आग लग गयी.
घटना सुबह करीब 4:00 बजे की है. बस पटना से चली थी और कोलकाता जा रही थी.