विधानसभा चुनाव को लेकर अंतरराज्य पुलिस प्रशासन की समीक्षा बैठक
– उग्रवाद, अपराध, शराब एवं मवेशी तस्करों के विरुद्ध चलेगा संयुक्त अभियान अजय ठाकुर, चौपारण मंगलवार को विधानसभा चुनाव को लेकर अंतरराज्य पुलिस प्रशासन की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में बिहार के गया जिले के शेरघाटी से एएसपी राजेश कुमार, एसडीपीओ राजेश कुमार, चतरा के एसडीपीओ वरुण कुमार रजक, हंटरगंज के एसडीपीओ वरुण देवगम, बरही […]
– उग्रवाद, अपराध, शराब एवं मवेशी तस्करों के विरुद्ध चलेगा संयुक्त अभियान
अजय ठाकुर, चौपारण
मंगलवार को विधानसभा चुनाव को लेकर अंतरराज्य पुलिस प्रशासन की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में बिहार के गया जिले के शेरघाटी से एएसपी राजेश कुमार, एसडीपीओ राजेश कुमार, चतरा के एसडीपीओ वरुण कुमार रजक, हंटरगंज के एसडीपीओ वरुण देवगम, बरही एसडीपीओ मनीष कुमार, पुलिस निरीक्षक ललित कुमार, चौपारण थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह, इटखोरी थाना प्रभारी सचिन कुमार, बाराचट्टी थाना प्रभारी कुमार सौरव, राजपुर थाना प्रभारी शशिभूषण कुमार, मोहनपुर थाना प्रभारी रवि भूषण, मयूरहंड थाना प्रभारी रूपेश कुमार महतों के अलावा विकास कुमार,सौरव कुमार, राजेन्द्र कुमार महतो, राजू मरांडी, जयकुमार, रंजीत मरांडी, अमित कुमार, प्रदीप कुमार, रितेश कुमार राय सहित कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.
चलेगा संयुक्त अभियान : बैठक भयमुक्त चुनाव कराने से लेकर उग्रवाद, शराब की तस्करी एवं मवेशी तस्करों के विरुद्ध संयुक्त अभियान चलाने की रणनीति बनायी गयी. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में विशेष तौर पर छापामारी अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.
उग्रवादी संगठन को पनाह देने वालों पर पुलिस पैनी नजर रखेगी. झारखंड एवं बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र चोरदाहा सहित अन्य सीमांकन क्षेत्र पर पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी. बाराचट्टी,मोहनपुर,चतरा एवं चौपारण के सीमावर्ती क्षेत्र में संयुक्त अभियान चलेगा.
वारंटियों के धर पकड़ के लिए चलेगा अभियान : बैठक में वारंटियों को धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. चुनाव के पहले सभी वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया जायेगा. समाज में अशांति फैलाने वालों पर विशेष नजर रखी जायेगी.