टीएसपीसी के निशांत समेत 10 पर मामला दर्ज
कटकमसांडी : कटकमसांडी रेलवे स्टेशन के पास सोमवार की देर रात कोयला ढुलाई में लगे वाहनों को टीएसपीसी उग्रवादियों द्वारा जलाये जाने के बाद पुलिस सक्रिय हो गयी है. एसपी मयूर पटेल कन्हैया लाल के निर्देश पर घटनास्थल पर काफी संख्या में सशस्त्र बल तैनात किये गये हैं. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसपी […]
कटकमसांडी : कटकमसांडी रेलवे स्टेशन के पास सोमवार की देर रात कोयला ढुलाई में लगे वाहनों को टीएसपीसी उग्रवादियों द्वारा जलाये जाने के बाद पुलिस सक्रिय हो गयी है. एसपी मयूर पटेल कन्हैया लाल के निर्देश पर घटनास्थल पर काफी संख्या में सशस्त्र बल तैनात किये गये हैं.
शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसपी ने 24 घंटे पुलिस बल को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया है. बुधवार को पुलिस इंस्पेक्टर गणेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर उग्रवादियों के खिलाफ जंगलों में छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी अरुण कुमार दुबे समेत काफी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे.
सुरक्षा गार्ड की शिकायत पर दर्ज किया गया मामला: वाहन फूंके जाने के मामले में कोल यार्ड कंपनी के सुरक्षा गार्ड शिव प्रसाद पासवान की शिकायत पर थाना कांड संख्या 177 /19 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसमें टीएसपीसी के निशांत व उनके दस्ते के कपिल, नरेश गंझू, सुरेश ठाकुर, अनूप कुमार यादव, खिरोधर साव, विकास दांगी, राहन, मोहन साव, मिथिलेश राणा समेत दो-तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले में कहा गया है कि उग्रवादी हथियार के बल पर कर्मियों को अपने कब्जे में लेकर वाहन को जलाये है.