13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़कागांव-केरेडारी में संचालित होंगी पांच कोल परियोजनाएं

पकरी बरवाडीह में चल रही है एक कोल परियोजना 01-01-2017 से 30 अक्तूबर 2019 तक 147. 46 लाख मीट्रिक टन कोयला का हुआ है उत्पादन जल्द शुरू की जायेंगी एनटीपीसी की चार नयी परियोजनाएं हजारीबाग : बड़कागांव-केरेडारी में एनटीपीसी की पांच कोल परियोजनाएं संचालित होंगी. इसमें एक कोल परियोजना पकरी बरवाडीह में चल रही है, […]

पकरी बरवाडीह में चल रही है एक कोल परियोजना

01-01-2017 से 30 अक्तूबर 2019 तक 147. 46 लाख मीट्रिक टन कोयला का हुआ है उत्पादन

जल्द शुरू की जायेंगी एनटीपीसी की चार नयी परियोजनाएं
हजारीबाग : बड़कागांव-केरेडारी में एनटीपीसी की पांच कोल परियोजनाएं संचालित होंगी. इसमें एक कोल परियोजना पकरी बरवाडीह में चल रही है, जिसमें 01-01-2017 से 30 अक्तूबर 2019 तक 147. 46 लाख मीट्रिक टन कोयला का उत्पादन हुआ है. बाकी चार नयी परियोजनाएं बहुत जल्द शुरू की जायेगी. यह जानकारी एनटीपीसी कार्यकारी निदेशक प्रशांत कश्यप ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.
कोयला साइडिंग से14 किमी कन्वेयर बेल्ट से ढुलाई: कार्यकारी निदेशक श्री कश्यप ने कहा कि पकरी बरवाडीह से कटकमदाग रेलवे यार्ड 14 किमी तक कोयले की ढुलाई कन्वेयर बेल्ट से 31 दिसंबर 2019 से शुरू करने का लक्ष्य है. इस पर कंपनी का 700 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके बनने से प्रतिदिन 50 हजार टन कोयला ढुलाई होगी. उन्होंने कहा कि हम अधिक कोयला उत्पादन करेंगे, तो इससे सरकार को अधिक रॉयल्टी मिलेगी व क्षेत्र का विकास होगा. प्रशांत कश्यप ने कहा कि बादम कोल ब्लॉक चालू करने के लिए तैयारी की जा रही है. इधर, चट्टी बारियातू कोल ब्लॉक 2020 मार्च में शुरू हो जायेगा.
कोयला खनन में सुरक्षा का पूरा ख्याल: उन्होंने कहा कि चट्टी बारियातू बास्केट माइंस है. यहां का कोयला देश के कई हिस्सों में लगे बिजली प्रोजेक्टों में भेजा जा रहा है. कोयला खनन आधुनिक तकनीकी से किया जा रहा है. इसमें सुरक्षा का पूरा ख्याल रखते हैं. वर्ष 2019 में चट्टी बारियातू को खान सुरक्षा के मामले में पुरस्कृत किया गया है. दुर्घटनाओं पर नियंत्रण किया गया है. एनटीपीसी अपनी कोयला की ढुलाई अपने मार्ग से करते है. सरकार की सड़क का बहुत कम इस्तेमाल करते है. इसके बावजूद हमने सरकार को 66 करोड़ रुपये सड़क निर्माण के लिए देने का निर्णय लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें