तुर्कबाद गांव में फुटबॉल प्रतियोगिता 15 से
बरकटठा. तुर्कबाद गांव में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त से फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा. बाल विकास क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के सभी मैच शास्त्री मैदान महुआटांड़ में खेला जायेगा. मौके पर विधायक, जिप सदस्य, प्रमुख एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल रहेंेगे. यह जानकारी क्लब के अध्यक्ष प्रदीप कुमार, संजय शर्मा एवं तूफान सिंह ने दी.
बरकटठा. तुर्कबाद गांव में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त से फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा. बाल विकास क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के सभी मैच शास्त्री मैदान महुआटांड़ में खेला जायेगा. मौके पर विधायक, जिप सदस्य, प्रमुख एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल रहेंेगे. यह जानकारी क्लब के अध्यक्ष प्रदीप कुमार, संजय शर्मा एवं तूफान सिंह ने दी.