प्रखंड में दाद व खुजली की बीमारी बढ़ी

बड़कागांव. प्रखंड में इन दिनों दाद व खुजली की बीमारी बढ़ गयी है. इससे लोग परेशान हैं. दाद-खुजली से दीप शिखा, सुनैना कुमारी, भोला महतो, सुरेश साव, निक्की कुमारी, महेंद्र पासवान, दिप्ती कुमारी, सुनीता देवी, रीता देवी, झानो महतो, मो अफजल, मो समीर आदि परेशान हैं. इससे निजात पाने के लिए बादम के डॉ कारु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2014 4:01 PM

बड़कागांव. प्रखंड में इन दिनों दाद व खुजली की बीमारी बढ़ गयी है. इससे लोग परेशान हैं. दाद-खुजली से दीप शिखा, सुनैना कुमारी, भोला महतो, सुरेश साव, निक्की कुमारी, महेंद्र पासवान, दिप्ती कुमारी, सुनीता देवी, रीता देवी, झानो महतो, मो अफजल, मो समीर आदि परेशान हैं. इससे निजात पाने के लिए बादम के डॉ कारु अहमद के क्लिनिक पर रोगियों की भीड़ दिनभर लगी रहती है. उन्होंने बताया कि प्रदूषित जल व खानपान के कारण इस तरह की बीमारी बढ़ती है. लोग साफ-सफाई पर ध्यान देंगे तो यह बीमारी नहीं होगी.

Next Article

Exit mobile version