सरदार पटेल आधुनिक भारत के चाणक्य थे
हजारीबाग : लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती पर शहर में कई कार्यक्रम हुए. इंद्रपुरी चौक स्थित आदमकद प्रतिमा पर सदर विधायक मनीष जायसवाल, पटेल सेवा संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह समेत सभी राजनीतिक दल व सामाजिक संगठन के लोगों ने माल्यार्पण किया. सदर विधायक ने कहा कि सरदार पटेल आधुनिक भारत […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
November 1, 2019 12:46 AM
हजारीबाग : लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती पर शहर में कई कार्यक्रम हुए. इंद्रपुरी चौक स्थित आदमकद प्रतिमा पर सदर विधायक मनीष जायसवाल, पटेल सेवा संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह समेत सभी राजनीतिक दल व सामाजिक संगठन के लोगों ने माल्यार्पण किया.
सदर विधायक ने कहा कि सरदार पटेल आधुनिक भारत के चाणक्य और देश की एकता एवं अखंडता के प्रतीकात्मक शिल्पकार थे. राजेंद्र सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया. इस मौके पर रन फोर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इसमें शामिल लोगों ने झील स्थित त्रिमूर्ति चौक से सरदार बल्लभ की प्रतिमा स्थल तक दौड़ लगायी. दौड़ में डीसी भुवनेश प्रताप सिंह, डीडीसी विजया जाधव, एसडीओ मेघा भारद्वाज, स्कूलों के विद्यार्थी काफी संख्या में शामिल हुए.
देश की एकता के लिए शपथ ली. डीएवी पब्लिक स्कूल हजारीबाग में सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. स्कूल के बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली. शिक्षक तथा छात्रों ने रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया. विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता हुआ. पटेल इंटर-डिग्री कॉलेज हजारीबाग में लौह पुरुष की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी. सचिव चितरंजन कुमार ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. सचिव ने कहा कि सोसाइटी द्वारा संचालित दोनों महाविद्यालयों द्वारा संयुक्त रूप से एक सप्ताह तक उनकी जीवनी पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
चरही. चुरचू प्रखंड के इंद्रा पंचायत सहित सभी पंचायतों में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी. इंद्रा पंचायत के मुखिया दशरथ महतो सहित ग्रामीणों ने इंद्रा पंचायत भवन में सरदार वल्लब भाई पटेल की तस्वीर पर मार्ल्यापण किया. मुखिया ने कहा कि हमें भी सरदार बल्लभ भाई पटले के बताये मार्ग पर चलने की जरूरत है. इस अवसर पर पंचायत सचिव चिंतामनी, राजकुमार प्रसाद, नागेश्वर सहित कई लोग मौजूद थे.
हजारीबाग : स्वर्ण जयंती कैफेटेरिया पार्क में सागर भक्ति संगम के सदस्यों ने धूमधाम से लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 144 वीं जयंती मनायी. प्रोफेसर सुरेंद्र सिन्हा ने कहा कि अगर पटेल स्वाधीन भारत के पहले प्रधानमंत्री होते तो आज देश की तस्वीर कुछ और होती. पटेल ने देश को एक सूत्र में गूंथकर अदम्य साहस और दूरदर्शिता का परिचय दिया था. विजय केसरी ने कहा कि अंग्रेज जाते-जाते भारत को खंड-खंड करने की कूटनीतिक चाल चल कर गये थे, लेकिन लौह पुरुष ने उनके चालों को तार-तार कर एक अखंड भारत की नींव रखी थी. भाजपा नेत्री किरण यादव, उषा सहाय, डॉ बिना अखौरी, कंचन माला वर्मा, शंभू शरण सिंह, परमानंद सिन्हा, सिद्धेश्वर सिंह, बालमुकुंद राम, सुरेश मिस्त्री, योगेंद्र प्रसाद गुप्ता, गोपीकृष्ण सहाय, लाला नरेंद्र किशोर, विजय प्रसाद आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे.
स्कूलों में राष्ट्रीय एकता दिवस मना : हजारीबाग. जिले भर के सरकारी स्कूलों में गुरुवार को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया. इस मौके स्कूली बच्चों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं दौड़ का आयोजन किया गया. बच्चों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल को याद किया. वहीं स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी. डीइओ लुदी कुमारी ने बताया कि स्कूलों में प्रभातफेरी निकाली गयी. बच्चों ने राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया.
बरही रेलवे स्टेशन पर एकता दिवस मना : बरही. बरही रेलवे स्टेशन में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी. स्टेशन प्रबंधक अरविंद लाल ने सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी. बरही स्टेशन अधीक्षक चंदन केसरी, जयलाल चौधरी, स्टेशन मास्टर गुनींद्र कुमार, सुनील पांडेय, लीवरमैन सहित कई लोग कार्यक्रम में शामिल हुए. उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय झरपो में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी. इस मौके पर प्रतियोगिताएं हुई. वाद -विवाद में प्रथम रंजना कुमारी, द्वितीय सोनी, तृतीय चितरंजन रहे. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक लखन प्रसाद साहू ने सभी शिक्षकों एवं बच्चों को पुरस्कृत किया.
राष्ट्रीय एकता की शपथ ली : दारू. लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में प्रखंड कार्यालय समेत सभी स्कूलों, पंचायत भवनों में मनायी गयी. स्कूली बच्चों और पंचायत भवन में राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गयी. मौके पर शंकर गॉड, किशोर प्रजापति, दिग्विजय, बीपीओ परवेज, आशीष समेत कई लोग मौजूद थे.