बरही को जिला बनाने की मांग
बरही. नगर केसरवानी वैश्य सभा की बैठक केसरवानी आश्रम में हुई. अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष भगवान प्रसाद केसरी ने की. बैठक में बरही को जिला बनाने की मांंग की गयी. मुख्य अतिथि केसरवानी सभा के प्रदेश प्रतिनिधि श्यामदेव केसरी थे. महेंद्र केसरी, विनोद केसरी, उदय केसरी, जगदीश साहू, परमेश्वर केसरी, रत्नेश्वर केसरी, मनोज केसरी, इंद्रदेव केसरी, […]
बरही. नगर केसरवानी वैश्य सभा की बैठक केसरवानी आश्रम में हुई. अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष भगवान प्रसाद केसरी ने की. बैठक में बरही को जिला बनाने की मांंग की गयी. मुख्य अतिथि केसरवानी सभा के प्रदेश प्रतिनिधि श्यामदेव केसरी थे. महेंद्र केसरी, विनोद केसरी, उदय केसरी, जगदीश साहू, परमेश्वर केसरी, रत्नेश्वर केसरी, मनोज केसरी, इंद्रदेव केसरी, संतोष केसरी, बजरंगी केसरी, कासी केसरी, राजेश केसरी, महेंद्र केसरी, विनोद केसरी, निर्मल केसरी सहित केसरवानी वैश्य समाज के कई लोग उपस्थित थे.