कार में टक्कर बाइक सवार घायल
टाटीझरिया : थाना के एनएच-100 मार्ग पर रोल पत्थर के पास मंगलवार सुबह 9:30 बजे बाइक जेएच10जे – 2489 व अज्ञात कार में जोरदार टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में बरहमसिया निवासी सुनील यादव को काफी चोटे आयी. दुर्घटना के बाद कार ड्राइवर फरार हो गया. सूचना मिलते ही टाटीझरिया थाना पुलिस दलबल के साथ […]
टाटीझरिया : थाना के एनएच-100 मार्ग पर रोल पत्थर के पास मंगलवार सुबह 9:30 बजे बाइक जेएच10जे – 2489 व अज्ञात कार में जोरदार टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में बरहमसिया निवासी सुनील यादव को काफी चोटे आयी. दुर्घटना के बाद कार ड्राइवर फरार हो गया. सूचना मिलते ही टाटीझरिया थाना पुलिस दलबल के साथ पहुंचे.
पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया. सुनील यादव अपना ससुराल धरमपुर सहदेव यादव के घर से अपने घर बरहमसिया जा रहा था. इसी क्रम में विष्णुगढ़ की ओर से आ रही कार से टक्कर हो गयी. घायल सुनील यादव को बेहतर इलाज के लिए विष्णुगढ़ अस्पताल भेज दिया गया. वह अभी खतरे से बाहर है.