चेता महतो पांच एकड़ में 711 पौधे लगा चुके हैं
बडकागांव : बड़कागांव प्रखंड का 72 वर्षीय चैता महतो पर पेड़ पौधे लगाने में जुनून सवार है. इन्होंने अब तक 5 एकड़ जमीन में 711 पेड़-पौधे लगाये हैं. ग्राम पड़रिया निवासी स्व जादुर महतो के पुत्र चैता महतो अब तक पांच एकड़ भूमि में पेड़ लगाए हुए हैं. इसमें 600 पेड़ सखुआ, आम 13 पेड़, […]
बडकागांव : बड़कागांव प्रखंड का 72 वर्षीय चैता महतो पर पेड़ पौधे लगाने में जुनून सवार है. इन्होंने अब तक 5 एकड़ जमीन में 711 पेड़-पौधे लगाये हैं. ग्राम पड़रिया निवासी स्व जादुर महतो के पुत्र चैता महतो अब तक पांच एकड़ भूमि में पेड़ लगाए हुए हैं. इसमें 600 पेड़ सखुआ, आम 13 पेड़, महुआ 35 पेड, बांस दो बुखार, जामुन 3, तार 50, नीम 10, हर्रई का एक पेड़ अपने जीवनकाल में लगा चुके हैं. विश्व पर्यावरण दिवस पर पांच जून को 30 पेड़ लगाने की तैयारी कर चुके हैं.
इनका कहना है कि आज धरती मां रो रही है. मनुष्य की वजह से आज जीव जंतु के विलुप्त होने के कगार पर है. उनका कहना है कि पेड़-पौधे का दर जितना होनी चाहिए थी. उसमें 1000 गुणा अधिक है. प्रदूषण जैसे गंभीर समस्या से मुक्त होना किसी समूह के बस की बात नहीं है. कंपनियों से नाराज है जंगल पुरुष : चैता महतो का कहना है कि मेरे साथ जो भी व्यक्ति संपर्क में आते हैं. मिलते-जुलते हैं. उन्हें पेड़-पौधे लगाने की प्रेरणा देते रहता हूं.
चैता महतो कंपनियों द्वारा पेड़ पौधे को उजाड़े जाने पर काफी दु:ख व्यक्त करते हुए कहा है कि कंपनी वाले को भी शुद्ध हवा की जरूरत है. फिर भी वे लोग पेड़-पौधे और जंगलों को क्यों उजाड़ रहे हैं. बड़कागांव-हजारीबाग रोड में सड़क निर्माण करने के नाम पर हजारों पेड़ पौधे काट दिये गये. यह काफी दुखदाई है. सड़क निर्माण में जिस अभिकर्ता द्वारा पेड़ पौधे को काट दिया गया है. उन पर कानूनी कार्रवाई की जाये.