कटकमसांडी : स्वीप कार्यक्रम के तहत गुरुवार को कटकमसांडी प्रखंड में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. रैली का नेतृत्व सीओ सह सहायक निर्वाचन निबंधन अधिकारी अनिल कुमार ने किया. रैली की शुरुआत कटकमसांडी प्लस टू हाई स्कूल से हुई. रैली कटकमसांडी थाना ब्लॉक मोड़, हॉस्पिटल मोड़, कटकमसांडी चौक एवं हाई स्कूल मोड़ होते हुए वापस ब्लॉक परिसर में खत्म हुई.
रैली में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अर्चना एक्का, थाना प्रभारी अरुण कुमार दुबे, महिला पर्यवेक्षिका वेरना महजबी परवीन, मैमून निशा, माधवी कुमारी सहित अन्य शामिल थे. अंचलाधिकारी सह सहायक निर्वाचन निबंधन अधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है.
राज्य के विकास के लिए स्वच्छ व ईमानदार तथा मजबूत सरकार बने, इसके लिए आप सभी अधिक से अधिक मतदान करें. सीडीपीओ अर्चना एक्का तथा थाना प्रभारी अरुण कुमार दुबे ने प्रखंड वासियों से कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान आवश्यक है.
विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोग मतदान करें. रैली को सफल बनाने में आंगनबाड़ी सेविका माया देवी, रुबेदा खातून, अजमेरी खातून, नूरी नाज, रीना देवी, संजू देवी, सावित्री देवी, रजनी देवी सहित स्कूल के छात्र-छात्राएं जनप्रतिनिधि ग्रामीण एवं बुद्धिजीवी शामिल थे.

