टोरेंट क्लासेस का छात्र हाई कोर्ट में सफल

3हैज17 में- वीरेंद्र प्रसाद यादव.हजारीबाग. सदानंद रोड साकेतपुरी स्थित टोरेंट क्लासेस के छात्र वीरेंद्र प्रसाद यादव का चयन अंतिम रूप से झारखंड सिविल कोर्ट गिरिडीह में हुआ. गिरिडीह जिला का रहनेवाला यह छात्र अत्यंत ही निर्धन परिवार से रहने के बावजूद अपनी मंजिल को पाने में कामयाब रहा. वीरेंद्र प्रसाद ने अपनी सफलता का श्रेय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2014 8:01 PM

3हैज17 में- वीरेंद्र प्रसाद यादव.हजारीबाग. सदानंद रोड साकेतपुरी स्थित टोरेंट क्लासेस के छात्र वीरेंद्र प्रसाद यादव का चयन अंतिम रूप से झारखंड सिविल कोर्ट गिरिडीह में हुआ. गिरिडीह जिला का रहनेवाला यह छात्र अत्यंत ही निर्धन परिवार से रहने के बावजूद अपनी मंजिल को पाने में कामयाब रहा. वीरेंद्र प्रसाद ने अपनी सफलता का श्रेय टोरेंट के संचालक एवं अंग्रेजी विषय के विशेषज्ञ सैयद आलम को दिया. सैयद आलम ने कहा कि इसका असली श्रेय किरण इंस्टीट्यूट ऑफ कैरियर एचीवमेंट पटना को जाता है. जिसके बैनर तले टोरेंट क्लासेस में पिछले कई महीनों से टेस्ट सीरीज चल रहा है. आगामी परीक्षाओं की बेहतर एवं सटीक तैयारी के लिए संस्थान में ग्रामीण बैंक क्लर्क तथा पीओ के टेस्ट सीरीज का बैच प्रारंभ हो चुका है. इसके अलावा टोरेंट का पुराना ब्रांच साकेतपुरी में एसएससी का मुख्य परीक्षा 2013 के लिए टेस्ट सीरीज का आयोजन हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version