नेपाली महिला को खोजने काठमांडू से पहुंचे परिजन
हजारीबाग. बीसीसीएल से सेवानिवृत्त गायब नेपाली महिला को ढूंढते हुए उसके परिवार के लोग काठमांडू से हजारीबाग पहुंचे. महिला के परिजनों ने एसपी मनोज कौशिक से मुलाकात की. गायब महिला को खोज निकालने की मांग एसपी से की. महिला के परिजनों ने एसपी को जानकारी दी कि सेवानिवृत्त होने के बाद उसके दामाद गणेश बहादुर […]
हजारीबाग. बीसीसीएल से सेवानिवृत्त गायब नेपाली महिला को ढूंढते हुए उसके परिवार के लोग काठमांडू से हजारीबाग पहुंचे. महिला के परिजनों ने एसपी मनोज कौशिक से मुलाकात की. गायब महिला को खोज निकालने की मांग एसपी से की. महिला के परिजनों ने एसपी को जानकारी दी कि सेवानिवृत्त होने के बाद उसके दामाद गणेश बहादुर ने उसे छुपा दिया है. महिला ने नेपाल में रहनेवाले अपने परिवार वालों को इसकी जानकारी दी. नेपाल काठमांडू से लापता महिला के भतीजा-भतीजी धनबाद पहुंचे. वहां ढूंढ़ा. नहीं मिलने पर भागाबांध थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. परिवार वालों को जानकारी मिली कि हजारीबाग मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गणेश बहादुर अपने सास को रखे हुआ है. एसपी मनोज कौशिक ने मुफस्सिल थाना प्रभारी को आदेश दिया कि लापता महिला को शीघ्र ही ढूंढ़ निकाले. देर शाम तक काठमांडू से आये नेपाली परिवार मुफस्सिल थाना में बिस्कुट खा-खाकर बैठे हुए थे. उन्हें अपनी बुआ को खोज निकालने का इंतजार है.