17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लीड…शहर में लगा गंदगी का अंबार

11वें दिन भी हड़ताल जारी, 400 कर्मचारियों का परिवार परेशानसांसद व विधायक से पहल की अपील3हैज8में- मेन रोड झंडा चौक में गंदगी का अंबार.3हैज11में- डेली मार्केट में कूड़ा पर रखकर सब्जी बेचा जा रहा है.3हैज12में- डेली मार्केट में गंदगी से महामारी फैलने की आशंका.3हैज6में- मालवीय मार्ग में सड़क के किनारे गंदगी.हजारीबाग. शहर में गंदगी के […]

11वें दिन भी हड़ताल जारी, 400 कर्मचारियों का परिवार परेशानसांसद व विधायक से पहल की अपील3हैज8में- मेन रोड झंडा चौक में गंदगी का अंबार.3हैज11में- डेली मार्केट में कूड़ा पर रखकर सब्जी बेचा जा रहा है.3हैज12में- डेली मार्केट में गंदगी से महामारी फैलने की आशंका.3हैज6में- मालवीय मार्ग में सड़क के किनारे गंदगी.हजारीबाग. शहर में गंदगी के कारण दुकानें बंद हो रही है. धार्मिक स्थलों के ईद गिर्द गंदगी से भक्तों में नाराजगी बढ़ रही है. मेन रोड सब्जी मार्केट समेत सभी सड़कों के किनारे गंदगी से महामारी फैल सकती है. कर्मचारियों के परिवारों के सामने भूखमरी की नौबत आ गयी है. हड़ताली कर्मचारी संघ सांसद जयंत सिन्हा, विधायक सौरभ नारायण सिंह से अपील कर रहे हैं कि इस मुद्दे पर पहल करें. 11 दिनों के हड़ताल के कारण फैले गंदगी से शहरवासी काफी परेशान हैं. बॉक्स में लेना हैनगर परिषद के आय-व्यय का ब्योराहजारीबाग. नगर परिषद में 400 कर्मचारी स्थायी व अस्थायी हैं. कर्मचारियों के वेतन व पेंशन मद में प्रतिमाह लगभग 40 लाख रुपये खर्च होता है. इसमें राज्य सरकार 28 लाख और 12 लाख रुपये नगर परिषद भुगतान करती है. नगर परिषद को प्रतिमाह होल्डिंग टैक्स, मार्केट किराया एवं अन्य करों से 18 से 19 लाख रुपये वसूलने का लक्ष्य है. नगर परिषद बोर्ड पारदर्शी तरीके से बेहतर नीति बनायें तो हड़ताल की नौबत कभी नहीं आयेगी. राज्य सरकार प्रतिवर्ष कर्मचारियों के वेतन की राशि दो किस्तों में भुगतान करती है. नगर परिषद राजस्व की वसूली का लक्ष्य और जरूरत की राशि अपने स्त्रोतों से एकत्रित कर ले तो यह परेशानी नहीं आयेगी. लेकिन नगर परिषद का सिस्टम फेल है. इस मुद्दे पर नगर परिषद गंभीर नहीं है. परेशानी आम जनता को उठानी पड़ती है. बॉक्स में लेना है11 दिन में एक दिन सिर्फ एसडीओ ने पहल कीहजारीबाग. नगर परिषद कर्मचारियों का हड़ताल 11वें दिन भी जारी है. 11 दिनों में नगर परिषद अध्यक्ष अंजलि कुमारी, उपाध्यक्ष आनंद देव और कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव ने हड़ताल समाप्त कराने कोई पहल नहीं की है. हड़ताली कर्मचारी संघ के सचिव चुम्मु राम और अध्यक्ष रामनरेश कुमार ने कहा कि एक दिन भी अध्यक्ष अंजलि कुमारी के साथ वार्ता नहीं हुई है. उपाध्यक्ष आनंद देव, कार्यपालक पदाधिकारी व वार्ड पार्षदों के साथ हड़ताल समाप्त हो इसके लिए कोई वार्ता नहीं हुई. सिर्फ एक बार मौखिक रूप से कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों को बुलाया गया. संघ की ओर से कहा गया कि वार्ता के लिए लिखित रूप से जानकारी दें. इसके बाद वार्ता करेंगे. लिखित रूप से वार्ता के लिए कोई पहल नहीं हुई. अधिकारियों के पहल का ब्योरा-हड़ताल तिथिक्या हुआ पहल 24 जुलाई 14कोई वार्ता नहीं हुई25 जुलाई 14कोई वार्ता नहीं हुई26 जुलाई 14कोई वार्ता नहीं हुई27 जुलाई 14कोई वार्ता नहीं हुई28 जुलाई 14ईद को लेकर कर्मचारियों का श्रमदान के बाद एसडीओ जुगनू मिंज, कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव ने अल्पसंख्यक स्थायी व अस्थायी कर्मचारियों को पांच व तीन हजार रुपये देने पर सहमति बनी. रक्षाबंधन पर शेष कर्मचारियों को इसी तरह राशि देने की बात कही गयी.29 जुलाई 14कोई वार्ता नहीं हुई30 जुलाई 14कोई वार्ता नहीं हुई31 जुलाई 14कोई वार्ता नहीं हुई1 अगस्त 14 कोई वार्ता नहीं हुई2 अगस्त 14 कोई वार्ता नहीं हुई3 अगस्त 14 कोई वार्ता नहीं हुईबॉक्स में लेना हैहड़ताल पर वार्ड पार्षदों ने कहा कर्मचारियों की मांग जायजहजारीबाग. सावन माह में शहर में चारों ओर गंदगी ही गंदगी रही. सफाई कर्मियों के हड़ताल के पहले भी जहां-तहां गंदगी फैलने से शहरवासी परेशान थे. हड़ताल के बाद स्थिति और खराब हो गयी है. हड़ताल समाप्त कराने के लिए नगर परिषद के अधिकारियों की पहल पर वार्ड पार्षदों ने अपनी पीड़ा व्यक्त की है. वार्ड पार्षद कामेश्वर गोप ने कहा कि सफाई कर्मियों की मांग सही है. 11 माह का बकाया वेतन मिलना चाहिए. नगर परिषद का सिस्टम शुरू से फेल है. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कार्यपालक बकाया राशि वसूलने पर कोई ठोस कदम नहीं उठाते हैं. हड़ताल तोड़ने के लिए कर्मचारियों को भी सहयोग करना होगा.वार्ड पार्षद विजय चौधरी ने कहा कि सफाई कर्मियों का बकाया वेतन जल्द मिलना चाहिए. अध्यक्ष व बोर्ड को नगर परिषद का राजस्व बढ़ाने पर कई निर्णय लेना चाहिए. जिससे कर्मचारियों को नियमित वेतन मिले. अध्यक्ष को हड़ताल समाप्त करने के लिए कर्मचारियों से वार्ता करनी चाहिए.वार्ड पार्षद सुदिप्ता चटर्जी ने कहा कि अध्यक्ष को हड़ताल के मुद्दे पर शीघ्र बोर्ड की बैठक बुलानी चाहिए. वार्ड पार्षदों के साथ बातचीत करनी चाहिए. अभी तक जो पहल हुई है. उससे सहमत नहीं है. वार्ड पार्षद विश्वनाथ विश्वकर्मा ने कहा कि कर्मचारियों के वेतन की मांग जायज है. हड़ताल समाप्त करने के लिए कोई प्रयास नहीं हो रहा है. रक्षाबंधन के मौके पर कम से कम एक माह का वेतन कर्मचारियों को मिलना चाहिए. अध्यक्ष व कार्यपालक को राजस्व बढ़ाने के लिए उपाय सुझाने चाहिए. बकाया राशि वसूल कर कर्मचारियों का वेतन दिया जाये. बॉक्स में लेना हैसफाई कर्मचारी संघ की मांगहजारीबाग. 11 माह का वेतन बकाया है. भुगतान किया जाये. कर्मचारियों के पीएफ की राशि खाता में जमा हो. कर्मचारियों के खता में राशि जमा नहीं होने से ब्याज की राशि का नुकसान हुआ है. इसकी भरपाई की जाये.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel