हथियार के साथ पीएलएफआइ का सदस्य हुआ गिरफ्तार, दूसरा फरार

चौपारण : प्रखंड के समेकित चेकपोस्ट चोरदाहा के पास मंगलवार को बिहार से झारखंड आ रहे उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के पूर्व सदस्य अचलेश कुमार सिंह (पिता-स्व बबन सिंह) को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. वह सीवान के कौसर थाना अंतर्गत रघुनाथपुर का रहनेवाला है. थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने इस मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2019 1:39 AM

चौपारण : प्रखंड के समेकित चेकपोस्ट चोरदाहा के पास मंगलवार को बिहार से झारखंड आ रहे उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के पूर्व सदस्य अचलेश कुमार सिंह (पिता-स्व बबन सिंह) को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. वह सीवान के कौसर थाना अंतर्गत रघुनाथपुर का रहनेवाला है. थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज आरोपी को हजारीबाग जेल भेज दिया. पकड़े गये नक्सली पर रामगढ़ जिले के विभिन्न थानों में अपहरण एवं आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं.

थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गयी. छापामारी में सअनि दयानंद सरस्वती, शिवादत्त त्रिपाठी, प्रशिक्षु दरोगा शशिभूषण कुमार, मनीलाल मंडल, जयकुमार, जैप-सात सशस्त्र बल के जवान ध्रुव कुमार सिंह, मंजय कुमार, देवेंद्र कुमार दुबे और चालक अजीत कुमार थे. युवक शाम करीब छह बजे एक काले रंग की बाइक से आ रहा था. जवानों ने बाइक रोकने का इशारा किया, तो बाइक पर सवार दोनों लोगों ने बाइक मोड़ भागने का प्रयास किया.

पुलिस एक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया. पकड़े गये युवक के पास से एक लोडेड देसी कट्टा और पैंट के पॉकेट से दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ. भागने वाले व्यक्ति का नाम बबलू पासवान है. वह रामगढ़ के पतरातू का बताया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version