हजारीबाग : हजारीबाग-रामगढ़ पथ स्थित कार्मेल चौक के निकट मंगलवार को 12 चक्का ट्रक (जेएच-02टी-7579) ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया. इस हादसे में बाइक पर सवार महिला नगमा खातून (पति- मो सुलेमान) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि साथ जा रहे महिला का पोता मो फरीद घायल हो गया.
बाइक चला रहे मो सरफराज बाल-बाल बच गये. मृतका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरहद गांव की रहनेवाली थी. इधर, घटना के बाद आसपास के लोगों ने सड़क जाम कर दी. घटना की सूचना मिलने पर वहां पुलिस पहुंची और जाम हटाया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

