चौपारण में ढाई साल से चल रहा है फरजी कागजात बनाने का काम

चौपारण. प्रखंड के अलग-अलग स्थानों पर पिछले ढाई साल से अवैध रूप से फरजी कागजात बनाने का गोरखधंधा चल रहा है.शनिवार देर रात दनुआं के मधुवन लाइन होटल में छापामारी के बाद प्रशासन को बड़ी सफलता हाथ लगी है. उक्त होटल के अलावा और कई जगह पर वैहती बनाने के आड़ में यह धंधा चल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2014 10:00 PM

चौपारण. प्रखंड के अलग-अलग स्थानों पर पिछले ढाई साल से अवैध रूप से फरजी कागजात बनाने का गोरखधंधा चल रहा है.शनिवार देर रात दनुआं के मधुवन लाइन होटल में छापामारी के बाद प्रशासन को बड़ी सफलता हाथ लगी है. उक्त होटल के अलावा और कई जगह पर वैहती बनाने के आड़ में यह धंधा चल रहा है. इस कारोबार का सरगना यूपी से जुड़ा हुआ है. इस तरह के कागजात बनाने में कई स्थानीय युवक जुड़े हैं. इसके पूर्व भी पुलिस ने दो अन्य लाइन होटल में छापामारी कर इस तरह के कागजात बनाने के आरोप में दो लोगों को जेल भेज चुकी है. बताया जाता है कि बरही से चौपारण के बीच एक पेट्रोल पंप पर भी कागजात बनाने का काम बड़े पैमाने पर होता है. यहां बिहार के शेरघाटी के युवक कागजात बनाने का काम करते हैं. इनका काम बरही से शेरघाटी तक चलता है. चोरदाहा में लगे समेकित चेकपोस्ट पर गाड़ी चालक इस तरह के कागजात को दिखा कर पास हो जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version