अवैध रूप से संचालित कई शराब की भट्ठी ध्वस्त

इचाक : इचाक पुलिस ने बुधवार को कारीमाटी में तीन एवं अलौंजा में अवैध शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. यहां कुल सात शराब भट्ठियों को तोड़ा गया. वहीं पांच हजार किलो जावा महुआ एवं करीब 50 ड्रम को नष्ट किया. एक कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. छापामारी स्थल से पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2019 1:17 AM

इचाक : इचाक पुलिस ने बुधवार को कारीमाटी में तीन एवं अलौंजा में अवैध शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. यहां कुल सात शराब भट्ठियों को तोड़ा गया. वहीं पांच हजार किलो जावा महुआ एवं करीब 50 ड्रम को नष्ट किया. एक कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

छापामारी स्थल से पुलिस ने करीब 75 लीटर शराब, शराब बनाने की सात मशीन, टुलू मशीन, सेक्शन, डेक्ची समेत अन्य सामग्री को जब्त की. अभियान में थाना प्रभारी नंदकिशोर दास, प्रशिक्षु दारोगा के अलावा, एएसआइ जेके सिंह और जिला बल के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version