ट्रक से सामान की चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज
हजारीबाग : आर्मी के रसद की चोरी के मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 12 नवंबर की अहले सुबह 3.30 बजे एनएच 33 हजारीबाग- रामगढ़ पथ पर मोरांगी गांव के निकट आर्मी का रसद ले जा रहे ट्रक (बीआर-21सी-0951) से रसद की 181 पेटी की चोरी […]
हजारीबाग : आर्मी के रसद की चोरी के मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 12 नवंबर की अहले सुबह 3.30 बजे एनएच 33 हजारीबाग- रामगढ़ पथ पर मोरांगी गांव के निकट आर्मी का रसद ले जा रहे ट्रक (बीआर-21सी-0951) से रसद की 181 पेटी की चोरी गयी थी. रामगढ कैंट सीएसडी डिपो से ट्रक पर सामान लाद पटना दानापुर आर्मी कैंट ले जाया जा रहा था.