पांच साल बाद भी एप्रोच रोड से नहीं जुड़ पाया जमुनिया नदी पर बना पुल

विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़-गोमिया रोड स्थित जमुनिया नदी पर बना पुल अब तक एप्रोच पथ से नहीं जुड़ पाया है. यह पुल बोकारो पथ मंडल द्वारा लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से बना है. पुल के बने लगभग चार वर्ष हो गये, लेकिन ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है. जमुनिया नदी में छोटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2019 12:31 AM

विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़-गोमिया रोड स्थित जमुनिया नदी पर बना पुल अब तक एप्रोच पथ से नहीं जुड़ पाया है. यह पुल बोकारो पथ मंडल द्वारा लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से बना है. पुल के बने लगभग चार वर्ष हो गये, लेकिन ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है.

जमुनिया नदी में छोटी एवं सकरी पुल होने के कारण बड़े पुल की आवश्यकता को देखते हुए यहां पुल का निर्माण करवाया गया था. पुल को मुख्य पथ से जोड़ने के लिए कई बार आंदोलन हुआ. इसके तहत जल सत्याग्रह भी हुआ. संकरी पुल होने के कारण कई बार यहां घटनाएं घट चुकी हैं. अभी भी सकरी पुल होकर बड़ी एवं छोटी बहनों का आना-जाना जारी है. यह रोड बोकारो जिला को जोड़ती है. इससे होकर भारी वाहन भी गुजरते हैं.

Next Article

Exit mobile version