बरकट्ठा की लाइफ लाइन सड़क जर्जर
बरकट्ठा. प्रखंड मुख्यालय को जोड़नेवाली बरकट्ठा,चलकुशा और तुर्कबाद मार्ग जर्जर हो गया है.बरसात में सड़क गड्ढे व तालाब में तब्दील हो गयी है.जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हजारीबाग-कोडरमा जिले को जोड़नेवाली बरकट्ठा की लाइफ-लाइन सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन चलते हैं.हजारों लोगों को प्रखंड एवं जिला मुख्यालय […]
बरकट्ठा. प्रखंड मुख्यालय को जोड़नेवाली बरकट्ठा,चलकुशा और तुर्कबाद मार्ग जर्जर हो गया है.बरसात में सड़क गड्ढे व तालाब में तब्दील हो गयी है.जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हजारीबाग-कोडरमा जिले को जोड़नेवाली बरकट्ठा की लाइफ-लाइन सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन चलते हैं.हजारों लोगों को प्रखंड एवं जिला मुख्यालय का आना-जाना करना पड़ता है. सड़कों पर जानलेवा गड्ढों एवं जल जमाव से मोटरसाइकिल एवं पैदल चलने वाले राहगीरों को दिक्कतें हो रही हैं. बावजूद स्थानीय विधायक,सांसद,जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. जिससे आम जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है.